लॉक डाउन के समय पेट्रोल व डीजल के बढ़े दाम, पूरे प्रदेश में महंगाई को ओर बढ़ावा देंगे : विजय प्रताप

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े विजय प्रताप सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैैट की दर में की गई बढ़ोतरी कोरोना महामारी से जूझ रहे हरियाणा के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला फैसला है। हालांकि उन्होंने देश में लॉकडाउन की अवधि 2 सप्ताह बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए यह निर्णय सही है, परंतु, अब इस बात की आवश्यकता भी और बढ़ गई है कि प्रदेश सरकार परदेस में रहने वाले प्रवासी मजदूरों तथा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था करें।

आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में चौधरी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के पेट्रोल व डीजल पर करों की दर में बढ़ोतरी पूरे प्रदेश में महंगाई लाने का काम करेगी। उनके अनुसार पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि होने के पश्चात हर चीज अपने आप ही महंगी हो जाएगी क्योंकि हर वस्तु के आने जाने के लिए वाहनों का प्रयोग होता है और वह सभी डीजल या पेट्रोल से चलते हैं इसलिए प्रदेश सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर परदेस में महंगाई बढ़ाने का काम किया है उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि विश्व स्तर पर इस प्रकार की खबरें आ रही हैं की कच्चे तेल के दामों में लगातार कमी हो रही है ऐसे में यदि हरियाणा वासियों को और अधिक महंगा पेट्रोल खरीदना पड़ेगा तो यह केवल सरकार की नाकामी का परिचायक है कांग्रेसी नेता ने कहा कि आज प्रत्येक नागरिक कोरोना की मार झेल रहा है।

ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह आम जनता को राहत दे उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि लोक डाउन के दौरान जो व्यवसायिक संस्थान पूरी तरह से बंद थे उनके इस अवधि के बिजली के बिल माफ किए जाएं, क्योंकि वहां पर बिजली कंज्यूम ही नहीं हुई है यही नहीं उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर गरीब बिजली वक्ताओं के लिए एक निश्चित यूनिट तक बिजली के बिल माफ करने की मांग भी हरियाणा सरकार से की चौधरी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि लॉक डाउन अवधि के दौरान बैंकों से लिए गए ऋणों पर इस अवधि के ब्याज को भी माफ किया जाए क्योंकि इस अवधि के दौरान लोगों ने व्यवसाय किया नहीं तो उनके लिए यह ब्याज नासूर बन सकता है। उन्होंने कहा कि ने केवल उनके समर्थक बल्कि अन्य सैकड़ों हजारों समाजसेवी स्वयंसेवी संस्थाएं तथा धार्मिक व सामाजिक संगठन पिछले सवा महीने से भी अधिक समय से लगातार लोगों को राशन व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं

लेकिन अब जब सरकार ने लॉक डाउन को 2 सप्ताह और बढ़ाने का फैसला ले लिया है तो ऐसे में यह भी जरूरी है कि सरकार यह सुनिश्चित करें की हर उस व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंचे चौधरी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूर हरियाणा के उद्योगों की रीड की हड्डी है और यदि प्रवासी मजदूर यहां से किसी भी कारण से पलायन कर गए तो हरियाणा के उद्योगों के लिए यह घातक होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

3 weeks ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

1 month ago

फरीदाबाद विधानसभा 89 में नारकीय जीवन जी रहे है लोग : सुमित गौड़

कांग्रेसी नेता ने हनुमान नगर की गली में जाकर लिया समस्याओं का जायजाफरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद…

1 month ago

बीजेपी और जेजेपी छोड़कर करीब 20 नेताओं ने भी थामा कांग्रेस का दामन

फर्जी सर्वे, प्रचारतंत्र और इवेंटबाजी की हवा से फुलाए गए बीजेपी के गुब्बारे की हवा…

1 month ago

गुडग़ांव-फरीदाबाद के लोगों से मिले प्यार का सदैव ऋणी रहूंगा : राजबब्बर

कांग्रेस नेता एवं पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा रविवार को गुडग़ांव से…

1 month ago

फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले का जवाब बीजेपी को देना ही होगा – दीपेन्द्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला चावला कालोनी से बस…

1 month ago