शर्तो के साथ निकिता के परिजनों को मिली श्रंद्धाजलि शोकसभा की मंजूरी

0
256

निकिता की श्रंद्धाजलि शोकसभा को लेकर चल रही असमंजस शनिवार को प्रशासन के फैसले के बाद ख़त्म हो गई। शोकसभा कल रविवार को सेक्टर 2 के सामुदायिक भवन में 1 बजे से आयोजित की जाएगी यह जानकारी निकिता के मामा एडवोकेट एदल सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी

साथ ही उन्होंने कहा की जिला प्रशासन ने शोकसभा की मंजूरी दे दी है लेकिन साथ कुछ शर्ते ही रखी गई जिसने जिसे तरह महामारी से पूरा देश जूझ रहा है उसका भी ध्यान रखना होगा साथ ही सोशलडिटेन्सिंग का भी ख्याल रखना होगा महामारी के काऱण 200 लोगों को मौजूद रहने की इजाजत मिली है।

शर्तो के साथ निकिता के परिजनों को मिली श्रंद्धाजलि शोकसभा की मंजूरी

इजाजत मिलने के बाद परिवार के लोगों ने इस संदर्भ में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। निकिता के मामा का कहना है कि प्रशासन के आदेश के अनुसार ही शोक सभा में लोगों के पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ने उन्हें शोकसभा सेक्टर-2 में करने के लिए पत्र दे दिया है।

शर्तो के साथ निकिता के परिजनों को मिली श्रंद्धाजलि शोकसभा की मंजूरी

आखिर क्यों थी असमंजस की स्थिति

शोक सभा को लेकर जो असमंज की स्थिति पैदा इसलिए हुई क्योंकि पिछले रविवार को आयोजित हुई महापंचायत में हुए उपद्रव के कारण प्रशासन ने मंजूरी देने में समय लगाया ताकि वापस इस तरह का माहौल पैदा न हो