हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि पिराई सीजन 2020-21 के लिए राज्य की सभी चीनी मिलों हेतु 754 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा गया है, जोकि पिछले सीजन 2019-20 में कुल पिराई किए गये 702 लाख क्विंटल गन्ने की अपेक्षाकृत अधिक है। इसके अलावा, राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों को निर्देश दिए गये हैं कि वे अपना पिराई कार्य निर्धारित तिथि पर आरंभ करें।
श्री जेपी दलाल आज यहां हरियाणा गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिलों को चीनी रिकवरी प्रतिशतता बढ़ाने के उद्देश्य से सरस्वती चीनी मिल यमुनानगर को निर्देश दिए गये हैं
कि वे सहकारी चीनी मिल शाहबाद द्वारा प्राप्त की जा रही चीनी रिकवरी प्रतिशतता से सम्बन्धित सभी कारणों का अध्ययन करते हुए दो मास के भीतर अपनी रिपोर्ट तथा चीनी रिकवरी प्रतिशतता बढ़ाने हेतु सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि उसके आधार पर राज्य की अन्य चीनी मिलों की चीनी रिकवरी प्रतिशतता बढ़ाने बारे आवश्यक कदम उठाए जाएं।
बैठक में उन्होंने बताया कि पिराई सीजन 2020-21 के दौरान राज्य की तीन सहकारी चीनी मिलों नामत: पलवल, महम तथा कैथल में चीनी के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के गुड़ का उत्पादन भी ट्रायल के तौर पर किया जाएगा, जिसके परिणाम दिसम्बर माह के अंत तक आ जाएंगे। तत्पश्चात प्राप्त परिणामों के आधार पर अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी गुड़ उत्पादन का कार्य आरम्भ किया जा सकेगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि ‘चौड़ी पंक्तियों में गन्ने की बिजाई’ तथा ‘चौड़ी पंक्तियों में बिजाई के बीच सह-फसलें’ विधियों से गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा खाद, बीज, दवाइयां आदि के लिए किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में अनुदान राशि भेजी जा रही है ताकि गन्ने की खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जा सके तथा किसानों की आय में वृद्धि की जा सके। इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा 13 गन्ना कटाई मशीनें किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार श्री आर एस वर्मा, हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि0 के प्रबन्ध निदेशक श्री शक्ति सिंह, यमुनानगर से श्री विश्वास चन्द, रोहतक से श्री प्रवीन लांबा, करनाल से श्री जय भगवान और कुरुक्षेत्र से श्री जसविंद्र खेड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…