अगर जा रहे हो बल्लभगढ़ मार्किट तो चारपहिया वाहन छोड़ जाए घर….

0
339

इस समय त्योहरों का सीजन चल रहा है ख़रीददारी करने के लिए घरो से निकल रहे है वही इतने दिनों से मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है उनका कहना है की मार्किट में लोगो के आने से बाजार गुलजार नजर आ रहे है

वही त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है और बाजार में आने वाले सभी चार पहिया वाहनों को बाजार के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया है

अगर जा रहे हो बल्लभगढ़ मार्किट तो चारपहिया वाहन छोड़ जाए घर....

ताकि लोगो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े क्योंकि बल्लभग़ढ की मार्किट की रास्ता आने वाली गाड़ियों के कारण जाम की स्तिथि पैदा हो जाती है

बल्लभग़ढ बाजार में दुकानदार पहले ही दुकान के बाहर 3 या 4 फ़ीट अतिक्रमण कर लेते और लोगो की भीड़ के कारन मार्किट में अच्छी खासी भीड़ हो जाती है इस भीड़ वाले इलाके में चार चाँद लगाते है

अगर जा रहे हो बल्लभगढ़ मार्किट तो चारपहिया वाहन छोड़ जाए घर....

रेहड़ी लगाने वाले लोग। ऐसे में भारी वाहनों के आने से जैम लग जाता है इसी को लेकर ट्रैफिक जाम लग जाता है

त्यौहारों के कारण बाजारों में लोगो का आना जाना लगा रहता है इन दिनो में भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अंबेडकर चौक, सिही गेट, चंदावली गेट, गुप्ता होटल चौक पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड तैनात किए हैं।

अगर जा रहे हो बल्लभगढ़ मार्किट तो चारपहिया वाहन छोड़ जाए घर....

वहीं व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी तरफ से भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए कदम उठाए हैं और सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं

ताकि किसी भी तरह का जमाबड़ा ना लगे और लोगो को सुगमता रहे ।