हरियाणा के बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर ने जीत अपने नाम कर ली है पहलवान योगेश्वर दत्त को दोबारा हार देखनी पद रही है । कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने योगेश्वर दत्त को चुनावी अखाड़े में 10496 मतों से हराया है।
इससे पहले 2019 विधानसभा चुनाव में भी योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा था। तब भी कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने योगेश्वर दत्त को हराया था।
उपचुनाव की मतगढना में कांग्रेस पहले राउंड से ही अपनी पकड़ बनाई हुई थी कहा जाता है बरोदा हलका जहां पहले इनेलो का गढ़ था, वहीं वर्ष 2009 से लगातार कांग्रेस अपना सिक्का जमाया हुआ है। बरोदा को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है और बरोदा से अभी तक कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा विधायक थे।
श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद बरोदा उपचुनाव हुए थे इन उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे सभी पार्टियों प्रमुख नेताओ की साख दाव पर लगी हुई थी चुनावी प्रचार के दौरान सभी ने अपनी पार्टी की जीत का दम भरा था।
वही बरोदा के साथ साथ फरीदाबाद में भी कांग्रेसी नेताओं ने भी जीत की खुशी जाहिर की इंदराज नरवाल को सभी ने बधाई भरे सन्देश भी दिए है। यह जीत कांग्रेस के लिए अपनी मजबूती को दर्शाने के लिए भी जरुरी थी सत्ता से पृथक हो चुकी कॉग्रेस के लिए संजीविनी साबित हो रही है