आजकल के युवाओं में वेब सीरीज देखने का मानो एक ट्रेंड सा चलता जा रहा है। लोग अब अपने मोबाइल में ही अपने मनपसंद वेब सीरीज देख लेते है। तरह तरह के वेब सीरीज देखने के लोग अब दीवाने हो गए है लेकिन अब इस वेब सीरीज देखने के बाद ही 75 लोगों की जिंदगी बच गयी।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा हुआ कैसे तो आपको पूरा मामला बताते है। मामला मुम्बई से सटे डोम्बिवली का है जहां एक बड़ा हादसा टल गया, डोम्बिवली के कोपर इलाके में 29 अक्टूबर की सुबह तड़के दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी।
जानकारी के अनुसार, जब इमारत गिर रही थी उस वक्त उसमें करीब 75 लोग मौजूद थे, लेकिन सभी बच गए। ये करिश्मा कर दिखाया रात में जाग कर मोबाइल पर वेब सीरीज देखने वाले 18 साल के कुणाल मोहिते नाम के युवक ने।
दरअसल, कुणाल को देर रात तक जागने की आदत है, जिस वजह से उसने समय रहते हुए सभी को इमारत के गिरने के बारे अलर्ट किया और लोग बिल्डिंग से सुरक्षित निकल सके।
घटना को लेकर कुणाल ने बताया कि वैसे तो वो रात 2 बजे तक वेब सीरीज देखने के बाद सो जाता है, पर उस रात उसे नींद ही नहीं आ रही थी इसलिए वो सुबह 4 बजे तक वेब सीरीज देख रहा था। तभी उसके घर के किचन का हिस्सा अचानक से गिरने लगा।
मुंबई से सटे डोंबिवली में गिरी इमारत, देर रात तक वेब सीरीज देखने की आदत ने बचाई 75 जिंदगियां.#कोसने वाले अब तारीफ कर रहे हैं!https://t.co/jnljQylwm5 pic.twitter.com/JgzsWzrWJi
— sunilkumar singh (@sunilcredible) October 30, 2020
उसने तुरंत अपने घरवालों को जगाया और इस बात की जानकारी दी। वहीं 5 मिनट बाद ही इमारत का हिस्सा ढह गया लेकिन तब सब लोग बाहर आ चुके थे। आपको बता दे हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इमारत को खाली कराकर बचा हिस्सा भी तोड़ दिया।