निकिता केस इंसाफ की ओर एक और कदम फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली मंजूरी

0
243

हरियाणा में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी. इस मामले की सुनवाई अब रोजना के आधार पर की जाएगी. दरअसल, इस मामले में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने जिला अदालत को चिट्ठी लिख कर इसकी मांग की थी.

पुलिस ने कोर्ट से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चिट्ठी लिखकर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आग्रह किया था. फरीदाबाद पुलिस ने कोर्ट से कहा कि ये महिला के खिलाफ एक बेहद संगीन अपराध है. ठीक कॉलेज के बाहर हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

निकिता केस इंसाफ की ओर एक और कदम फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मिली मंजूरी

पुलिस की दलील थी कि लोगों में विश्वास बहाल करने करने, अपराधियों में डर पैदा करने, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक में ट्रायल जरूरी है. वहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मंजूरी अब मिल चुकी है.

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने जिला अदालत को निकिता मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि मामला महिला पर होने वाले अपराध संवेदनशील हैं इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस को चलाया जाए. अब अदालत ने फरीदाबाद पुलिस की बात पर अपनी मुहर लगा दी हैं