दीवाली पर लोगो को मिली किराए के घर से आज़ादी अपने घर मे होगी दीवाली पूजा

0
269

महामारी की मार झेल रहा रियल एस्टेट आप अपनी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है इतने दिनों से अपने आशियाने का इंतजार कर रहे लोगों को बिल्डर ने उनके घर की चाबी सौंपी गई है दरअसल फरीदाबाद में करीब 200 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी है

इससे लोगों को दिवाली से पहले अपना आशियाना मिल गया है दीपावली से पहले बिल्डर द्वारा कहीं पर खरीददारों को लुभाने के लिए अनेकों प्रकार के ऑफर दिए गए हैं साथ ही रेडी टू मूव फ्लैट पर भी भारी छूट के साथ गिफ्ट ले जा रहे हैं

दीवाली पर लोगो को मिली किराए के घर से आज़ादी अपने घर मे होगी दीवाली पूजा

इसका असर मार्केट पर बखूबी देखने को मिल रहा है वही इतने दिनों से बाजार की रौनक हो चुके धनतेरस पर वापस लौट आई है
बिल्डर द्वारा सभी को घर मिले इससे अच्छा क्या होगा कि सभी को अपना घर मिले और दीवाली अपने घर मे मनाये।


वही बिल्डर प्रमोद गुप्ता ने बताया कि लोगो ने बजट होम खरीददारों ने लुक शामिल है जो लोग महंगे किराए से जूझ रहे थे और लंबे समय से अपने घर की चाहत में थे ऐसे लोगों ने रेडी टो मूव फ्लैट्स खरीदे इस वजह से भी घर खरीदने इस एरिया का रुख किया है करीब 50 से ज्यादा लोगो ने घर बुक किये है

एडोर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के निदेशक सतीश गुप्ता ने कहा कि शहर में चल रहे विकास परियोजनाओं की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी रही है ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों के बीच आ रही कृषि भूमि के मामलों को निपटा कर वहां नहीं सर जी बनाए जा रहे हो एसटीपी प्लांट बनाए जा रहे हैं बारिश के पानी निकले ड्रेनेज लाइन डाली जा रही है इस लिए लोगो ने बहुत सारे घर बुक करें है