दीपावली के त्यौहार पर चोरी चकारी और लूटपाट के अनेकों मामले सामने आए हैं। दो ही दिन में बाजारों में चोरी और लूट के मामले सामने आने से खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। शहर के मुख्य बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बल्लभगढ़, एनआईटी-१,२,५, ओल्ड फरीदाबाद व अन्य बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति व पुलिस फोर्स तैनात है।
दीपावली के त्यौहार के लिए लोगों के मन में उमड़ रहा उत्साह देखते ही बनता है। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बीच बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और धर्मशालाों पर भी पैनी नजर है। एसपी जयवीर सिंह राठी ने बताया किठाना प्रबंधकों को रात में भी गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
पैदल गस्त के अतिरिक्त राइडर व पीसीआर वैन भी ऐसे स्थानों पर निरंतर गश्त करती रहेगी। साथ ही, बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर कोई अपराधी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार ना करें उसके लिए बाजारों में दुर्गा शक्ति विशेष महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइडलाइन फॉलो करने के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
दरअसल त्योहार के सीजन में कपड़े, मिठाईयां, जेवरात व बर्तन आदि की दुकानों पर देर रात तक खरीदारी चलती है। ऐसे में थाना प्रबंधकों को रात्रि में गश्त बढ़ाने के आदेश मिले हैं। इतना ही नहीं पुलिस दिन-रात बसों व प्राइवेट वाहनों को निरंतर नाकाबंदी कर चेक कर रही है। जिससे कि त्यौहार के उत्साह में सुरक्षा और सावधानी में कोई ढिलाई ना बरती जाए।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…