जिले में बढ़ रहा है प्रदूषण का कहर जाम में रुकी गाड़िया भी जिम्मेदार

0
248

फरीदाबाद में शुक्रवार को भी प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी एयर बुलेटिन के अनुसार जिले का एक्यूआई 448 दर्ज किया गया था।

लगातार दिन एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है।प्रदूषण की वजह से आखों में जलन हो रही है, लेकिन लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के डर की वजह से बहुत कम लोग ही इलाज के लिए अस्पताल जा रहे हैं और घरेलू उपचार कर रहे हैं।

जिले में बढ़ रहा है प्रदूषण का कहर जाम में रुकी गाड़िया भी जिम्मेदार

घरेलू उपचार आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बता दें जिले में प्रदूषण के स्तर बढ़ रहा है

14 तक खुश्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 14 नवंबर तक मौसम परिवर्तनशील एवं खुश्क बना रहने की संभावना है। रात का तापमान कम होने और पूर्वी हवा चलने की संभावना के कारण सुबह के समय हल्की धुंध/स्मॉग जैसा मौसम और बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

शाम होते ही फिर बढ़ा स्मॉग
दिन के समय धूप बाकी दिनों की तुलना में थोड़ी तेज रही। इस कारण दोपहर के समय स्मॉग कुछ हल्का हो गया, शाम होते ही फिर स्मॉग का असर बढ़ गया। इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई।

जिले में बढ़ रहा है प्रदूषण का कहर जाम में रुकी गाड़िया भी जिम्मेदार

हवा में बढ़े जहरीले कणों की संख्या
फरीदाबाद जिले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार एक्यूआई स्तर 448 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर रहा।

पहले स्थान पर 476 एक्यूआई के साथ दिल्ली रहा। हवा में जहरीले कण की संख्या बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, गले में तकलीफ की समस्या सामने आई है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी दिनेश कुमार के अनुसार हल्की बारिश के बाद ही प्रदूषण के स्तर में कमी आने की उम्मीद है।