इस होटल में छत या दीवारें नहीं हैं, एक रात के लिए आपको इतनी क़ीमत चुकानी होगा

0
534

आपने हर एक लग्जरी होटल के बारे में सुना होगा लेकिन दुनिया में एक होटल का कमरा भी है जो आकाश के नीचे खुला है। जी हां अक्सर लोग खुले आसमान के नीचे बैठना पसंद करते है। इसके लिए लोग हिल स्टेशन या हिच साइड जाते है।

अब एक ऐसा होटल जहां बैठना नहीं बल्कि आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकते है। यह कमरा स्विट्जरलैंड के हरे भरे खूबसूरत पहाड़ों के बीच में है। इस होटल का नाम नल स्टर्न होटल है।

इस होटल में छत या दीवारें नहीं हैं, एक रात के लिए आपको इतनी क़ीमत चुकानी होगा

‘नल स्टर्न होटल’ के नाम से मशहूर स्विटजरलैंड का यह होटल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, यह होटल बेहद खुले एरिया में बना हुआ है और इसकी खासियत है कि यहां न तो दीवारें हैं और न ही कोई छत।

यहां आलीशान बेड्स हैं और लग्जरी वाली सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं। यहां आापको खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा और वॉशरूम की भी कोई सुविधा मौजूद नहीं है।

इस होटल में छत या दीवारें नहीं हैं, एक रात के लिए आपको इतनी क़ीमत चुकानी होगा

आपको बता दे कि यह होटल फ्रैंक और रिकलिन नाम के दो आर्टिस्ट्स ने बनाया था। जब इसकी चर्चा होने लगी और लोग इसे देकने के लिए आने लगे तो ‘नल स्टर्न होटल’ को पर्यटकों के लिए भी खोल दिया गया था। ऐसा होटल देखने के बाद हर किसी का दिल आना लाजमी है। क्योंकि इसका व्यू काफी आकर्षित कर रहा है।

इस होटल में छत या दीवारें नहीं हैं, एक रात के लिए आपको इतनी क़ीमत चुकानी होगा

इसके साथ ये भी बता दे इस होटल की कीमत एक रात के लिए 250 डॉलर है यानी लगभग 19976 रुपये। तो आप भी सोचिए मत अगर इस होटल का मजा लेना है तो अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं।