एक बार चार्ज करने पर 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, इस तरीके से बनी है ये बैटरी

0
368

अगर आप मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजेस्ट्स लेते हो तो सबसे बड़ी समस्या बैटरी की होती है। लोग हमेशा बैटरी बैकअप देखते हुए कोई सामान खरीदते है। आम तौर पर कोई सामान लेने पर बैटरी ज्यादा से ज्यादा 2 दिन तक चलता है और फिर उसे चार्ज करना पड़ता है।

लेकिन अब आपको बैटरी चार्ज करने के झमेले से छुटकारा मिलने वाला है। अब एक ऐसी बैटरी बन चुकी है जिसे एक बार चार्ज करने पर आपको अगले 28 हजार साल तक चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

एक बार चार्ज करने पर 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, इस तरीके से बनी है ये बैटरी

अगर इस बैटरी को फोन, इलेक्ट्रिक गैजेट्स या इलेक्ट्रिक कार में लगा दिया जाए तो आपको फिर कभी भी इन्हें चार्ज नहीं करना पड़ेगा। यानी अब आपकी जिंदगी बदलने वाली है। आपको बता दे कि पिछले दिनों कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने ऐसी ही बैटरी बनाने का दावा किया है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर उसे 28 हजार साल तक चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

एक बार चार्ज करने पर 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, इस तरीके से बनी है ये बैटरी

मतलब अगर आप उस बैटरी को अपने स्मार्टफोन या घडी में लगा दें तो बैटरी 28 हजार साल तक डिस्चार्ज नहीं होगी। ये बैटरी NDB कंपनी ने बनाई है। इस बैटरी को एक आर्टिफिशियल डायमंड के छोटे से बॉक्स में कार्बन 14 न्यूक्लियर वेस्ट में फंसाकर बनाया गया है।

एक बार चार्ज करने पर 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, इस तरीके से बनी है ये बैटरी

कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पूरी तरह सुरक्षित है। इसके ऊपर रेडियोएक्टिव हीरे से एक लेप लगाया गया है, जिसकी वजह से ये लीक नहीं होगा। बैटरी के अंदर ही बिजली स्टोर होगी।

एक बार चार्ज करने पर 28 हजार साल चलेगी यह बैटरी, इस तरीके से बनी है ये बैटरी

आपको बता दे आज के समय में हमारा आधा समय अपने फोन, इलेक्ट्रिक घड़ी, इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते बीत जाता है। लेकिन अब इस सारे झंझट से आजादी मिल जाएगी। अब आपको अपने मोबाइल को चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।