इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट,जानिए कैसे हुआ ये गजब

0
262

अमरीका के एक अस्पताल से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक बच्चों के अस्पताल में एक-दो या दस नहीं बल्कि 36 नर्सों के एक साथ प्रेग्नेंट होने का मामला सामने आया है। आपको बता दे अमेरिका के चिल्ड्रन मर्सी कैनसेस सिटी अस्पताल में इंटेसिव केयर यूनिट की 36 नर्सें एक ही साल में प्रेग्नेंट हुईं।

किसी का पहला बेबी है तो किसी नर्स का ये दूसरा बेबी है। वहीं इसी के साथ हॉस्पिटल ने एक तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते किया है और लिखा, हमारे इंटेसिव केयर नर्सरी की नर्स ने यहां आने वाले बच्चों के लिए दिन-रात बिताए।

इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट,जानिए कैसे हुआ ये गजब

वो भी उस समय जब वे खुद प्रेग्नेंट थीं। बता दे ये तस्वीर जून महीने में ली गई थी, ये सभी इन नर्सों के साल 2019 में पैदा हुए बच्चों और कुछ पैदा होने वाले बच्चों की है। अभी तक 20 बच्चों का जन्म हो चुका है, जिनमें से सिर्फ 2 लड़कियां हैं।

इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट,जानिए कैसे हुआ ये गजब

इन नर्सों को कहना है कि हम सभी एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और एक-दूसरे के बच्चों की देखरेख भी करते हैं, क्योंकि हमें बच्चे बेहद पसंद हैं।

इस अस्पताल की 36 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट,जानिए कैसे हुआ ये गजब

मर्सी कैनसस सिटी अस्पताल संयुक्त राज्य अमेरिका में एक प्रसिद्ध बच्चों का अस्पताल है। वहां, गहन चिकित्सा इकाईकी 36 नर्स एक साल के भीतर गर्भवती हो गईं।

अब तक 20 नर्सों की डिलीवरी हो चुकी है। इसलिए, बाकी नर्सों की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने की संभावना है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह के टिप्पणी भी कर रहे हैं।