ताक पर रखकर सरकार के नियम अपनी जान पर खेलकर भाई से मिलने पहुँची बहनें

0
289

दिपावली से लेकर भैया दूज तक पुरे देश में लोगों पर त्यौहार का खुमार छाया रहा। इन त्योहारों का लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया साथ ही त्यौहार के कारन बसों में भी अच्छी खासी भीड़ देखते को मिली वही भीड़ के मद्देनजर रखते हुए हरियाणा परिवहन ने बसो की संख्या भी बढ़ा दी ताकि लोग सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सके।

हालाँकि लोगो ने जितना इन दिनों इन त्यौहार का आनंद लिया उतना ही लोगो ने सरकार द्वारा बनाये गए नियमो की अनदेखी भी खूब करी,, भैया दूज पर बहने भाइयो को घर जाने के लिए बस स्टैंड की ओर रुख किया गया ।

ताक पर रखकर सरकार के नियम अपनी जान पर खेलकर भाई से मिलने पहुँची बहनें

जिसकी वजह से बस स्टैंड पर भीड़ नजर आ रही थी। महामारी के कारण कई ट्रेने बंद होने का कारण भी बस स्टैंड पर भीड़ होना माना जा सकता था जिससे कोरोना सक्रमण बढ़ने का खतरा है जरुर बढ़ गया है

हरियाणा रोडवेज में भाई दूज पर आने जाने की सहूलियत हो इसके लिए महिलाओं लिए अन्य बसें चलाई थी सोमवार को भाइयों ने भी बहन के घर जाने के लिए सुबह से ही रोडवेज बसों में सफर करना शुरू कर दिया रोडवेज बस स्टैंड नेशनल हाईवे पर सुबह से ही भीड़ बढ़ती गई बस स्टैंड पर अधिकतर वाहन सवारियों से भरे हुए दिखाई दिए और लोगो ने एक भी नियम का पालन नहीं किया

ताक पर रखकर सरकार के नियम अपनी जान पर खेलकर भाई से मिलने पहुँची बहनें

पहले ही फरीदाबाद या अन्य क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण की दर पहले ही बहुत ज्यादा बढ़ रही थी और इस समय में लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही भी जी का जंजाल बन सकती है लोगों ने जिस बेफिक्री के साथ बसों में सफर किया है इससे ऐसा महसूस हो रहा है कि कोरोना के केसेस में इससे ज्यादा इजाफा होगा