इस व्यक्ति ने ‘Scorpio’ को बना डाली पानी की टंकी, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कह दी ये बड़ी बात

0
245

एक व्यक्ति ने कार को ही छत पर बना दिया पानी की टंकी, जी हां ये बात बिल्कुल सच है और स्पष्ट भी। अक्सर लोग अपने पहले वाहन के प्रति अपार स्नेह और प्रेम-भाव प्रकट करते हैं। कई लोग तो अपने पहले वाहन को कभी भी बेकते भी नहीं हैं।

क्योंकि उस पहले वाहन के साथ लोगों की बहुत सारी यादें और कहानियां भी जुड़ी होती हैं। कई लोग अपने पहले वाहन को सोपीस के रूप में भी रखते हैं ताकि वो अपनी आने वाली हर एक पीढ़ी को वाहन के प्रति अपने पहले प्यार के बारे में बता सके।

दरअसल अब जो ख़बर हम आपको सुनाने जा रहे हैं ये भी ऐसी ही है। यहां भी वाहन मालिक को अपनी पहली कार से इतना प्यार था कि उसने ठीक उसी रंग-रूप की पानी की टंकी अपनी घर की छत पर बनवा डाली। और ये सब वाहन मालिक ने अपनी पत्नी के कहने पर किया, और आज खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बतादें कि वाहन मालिक का पहला वाहन महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार थी और इसी कारण उसने स्कॉर्पियो जैसी पानी की टंकी अपने घर की छत पर बनवा दी।

वहीं अब ये तस्वीर यानी पूरे घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इनके घर की तस्वीर पर कमेंट कर दिया, जोकि बहुत बड़ी बात कहा जा रहा है। बतादें कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दो ट्वीट किए।

जिसमें से पहले ट्वीट में इन्होंने लिखा कि इसे में आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप। इसके मालिक को मेरा सलाम। हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!

और एक और अन्य ट्वीट में इन्होंने कहा कि ये तस्वीर उनके प्रेरक पानी के टैंक का एक स्पष्ट दृश्य देती है। अब से, हमारे किसी भी उत्पाद की ब्रांड यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी।

जब तक कि कम से कम एक ग्राहक अपने घर की पानी की टंकी का डिजाइन उसकी तरह ना बनाएं! खैर अब ये खबर जमकर फैल भी रही है और लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

दरअसल ये पूरा मामला बिहार के भागलपुर का है, लेकिन अब ना सिर्फ बिहार बल्कि हर जगह ये खबर सुर्खियों में है और जमकर वायरल भी हो रही है।