Categories: FaridabadHealth

3 महीने बाद दिखा संक्रमण का असर, लगातार नीचे गिरा संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का सूचकांक

फरीदाबाद जिले में बढ़ता वैश्विक महामारी का स्तर चिंतनीय विषय बना प्रतीत हो रहा है। जहां जिले में एक तरफ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वहीं रिकवरी रेट भी नीचे झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
फरीदाबाद जिले में संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट एक बार फिर से 90 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है।

वही आंकड़ों के अनुसार 15 नवंबर तक जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 89.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मरीजों की संख्या बढ़ते रहने की स्थिति में यह और भी कम हो सकता है। जुलाई महीने में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी थी।

3 महीने बाद दिखा संक्रमण का असर, लगातार नीचे गिरा संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का सूचकांक

उस समय कोरोना कर रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से कम बना हुआ था, लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेज हुई, जिससे रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया था। सितंबर में यह 94.7 प्रतिशत तक पहुंच गया था। सितंबर की शुरुआत से एक बार फिर काफी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हुई है।

वही दिन प्रतिदिन आंखों में जोड़ने वाले नए आंकड़ों का रिकॉर्ड नया रिकॉर्ड कायम तारीफ करता जा रहा है। 13 नवंबर से बाद से 15 तक रोजाना 600 से अधिक नए केस मिल रहे हैं। 13 नवंबर को 632 नए मरीज, 14 नवंबर को 621 नए मरीज और 15 नवंबर को 643 नए मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। इन तीन दिनों में 1896 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रिकवरी रेट कम होने से एक्टिव केस रेट भी बढ़कर 9.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 15 नवंबर तक जिले में एक्टिव केसों की संख्या 3111 थी, जिसमें से 2700 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 411 अस्पतालों में दाखिल हैं।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राम भगत का कहना है


कोरोना का रिकवरी रेट लंबे समय के बाद 90 प्रतिशत से नीचे पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों में नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही है, जिससे रिकवरी रेट कम हुआ है। फिलहाल संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए लोगों को लापरवाह रवैया छोड़ना होगा। बिना कारण से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।

जिले में अभी उपलब्ध है मात्र 185 आईसीयू बेड 145 वेंटिलेटर

जिले में कोरोना लिए सरकारी और निजी असप्तालों में आईसीयू और वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं। जिला कोविड अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में करीब 1910 बेड आइसोलेशन के लिए हैं। जिले के विभिन्न अस्पतालों में इनमें 185 बेड आईसीयू और 145 बेड वेंटिलेटर के साथ है और 785 बेड ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध हैं। जिले में ईएसआईसी को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल बनाया गया है, जिसमें कुल 90 आईसीयू बेड मौजूद हैं। यहां कोविड के मरीजों के लिए करीब 20 वेंटिलेटर भी हैं। इसके अलावा क्यूआरजी में 24 आईसीयू बेड और 24 वेंटिलेटर, एशियन में 20 आईसीयू बेड और 20 वेंटिलेटर हैं। शांति देवी मैमोरिल अस्पताल में चार आईसीयू बेड और एक वेंटिलेटर आरक्षित है।

फरीदाबाद में सर्वाधिक संक्रमण मौत को गले लगाने वाला आंकड़ा

सबसे अधिक 282 संक्रमितों मृत्यु फरीदाबाद में प्रदेश में कोरोना सक्रमितों की सबसे अधिक मृत्यु फरीदाबाद में हो रही हैं। अब तक यहां 282 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि गुरुग्राम 244 आंकड़े के साथ दूसरे पायदान पर है। फरीदाबाद में नवंबर में 34 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन दो लोगों की मौत दर्ज की जा रही है। इससे पहले जून में करीब 70 संक्रमितों की मौत हुई थी।

deepika gaur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

3 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago