दिल्ली में हुई लॉकडाउन की घोषणा तो फरीदाबादवासियो पर मंडराए चिंता के बादल

0
241

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा को लेकर वयान जारी किया गया है जिसमे अनेको पवंदिया लगाईं जा रही है दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को कहा की बाजारों में लॉकडाउन लगाने के लिए उन्होंने प्रस्ताव भेजा है।

साथ उपराज्य पाल को इस बाबत प्रस्ताव भेजा है की दिल्ली में होने वाले शादी समारोह में 200 महमानो की जगह 50 मेहमान ही शामिल होंगे।

दिल्ली में हुई लॉकडाउन की घोषणा तो फरीदाबादवासियो पर मंडराए चिंता के बादल

बता दे की दिल्ली को लॉकडाउन तक लाने के लिए महामारी ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है हाल ही में दीपावली का शुभ अवसर गया वही कोरोना मरीजों की तादात भी बढ़ने लगी आये दिन लोग संक्रमित हो रहे है।

अगर बात करे फरीदाबाद की तो दिल्ली में लगने वाले लॉकडाउन का सीधा असर फरीदाबाद पर पडेगा ,, इस लॉकडाउन के चलते फरीदाबाद से नॉकरी करने जाने वाले लोग, उधमियों और जो अन्य व्यापार करते है यह खबर सुन कर उनके मांथे पर चिंता की लकीरे जरूर खिंच गई है ।

दिल्ली में हुई लॉकडाउन की घोषणा तो फरीदाबादवासियो पर मंडराए चिंता के बादल

बता दे कि फरीदाबाद से रोजाना हजारों लोग नॉकरी करने के लिए दिल्ली जाते है लोगो के बहुत से व्यवसाय दिल्ली से ही चलते है लोग रोजाना लोग अपनी दुकान के लिए समान लेने जाते हैं ।

दिल्ली में हुई लॉकडाउन की घोषणा तो फरीदाबादवासियो पर मंडराए चिंता के बादल

अगर बात करे कि मजदूर वर्ग की तो उसको भी रोजी रोटी की चिंता सताएगी की यदि फरीदाबाद में लॉकडाउन में फिर से अगर यह स्थिति पैदा हो गई तो रोज़ी रोटी की मुसीबत हो जाएगी । लेकिन अभी दिल्ली पर कुछ जगहो पर ही लॉक डाउन लगया गया है