Categories: Government

लवजिहाद पर कठोर हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले

पिछले दिनों हरियाणा के फरीदाबाद में घटित हुए निकिता गोली कांड मामले के बाद से ही लव जिहाद का मामला नेताओं के लिए राजनीतिक मामलों की तरह सर चढ़कर बोल रहा है।

यही कारण है कि अब लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर होती बीजेपी सरकार राज्यों में कठोर कानून बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने गृह विभाग के सदस्यों के साथ एक ड्राफ्टिंग कमिटी गठित करने का निर्णय लिया है।

लवजिहाद पर कठोर हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले

इसके साथ ही हरियाणा के ऐडवोकेट जनरल लव जिहाद के खिलाफ एक कठोर कानून बनाएंगे। हम इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे।

वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो एमपी में भी धर्मांतरण रोकने के तथ्य आजमाने के लिए अब शिवराज सरकार नए कानून लाने की तैयारी में मग्न है। इसकी घोषणा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर दी है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल 2020 हम विधानसभा के इसी सत्र में पेश करेंगे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून लाएगी।

धर्मांतरण पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बनाएं नए कानून

मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कानून लाए जाने के बाद गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और 5 साल की कठोरतम सजा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे मामलों में सहयोग करने वालों को भी मुख्य आरोपी बनाया जाएगा और उन्हें अपराधी मानते हुए मुख्य आरोपी की तरह ही सजा होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान इस कानून में रहेगा।

स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन शादी के लिए करना होगा यह कार्य

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि युवतियां स्वेच्छा से धर्मांतरण कर शादी करना चाहती हैं। ऐसे मामलों पर उन्होंने कहा कि कानून में यह भी प्रावधान होगा कि अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन शादी के लिए करना चाहता है

तो उसे 1 महीने पहले कलेक्टर के यहां आवेदन देना होगा। धर्मांतरण कर शादी करने के लिए कलेक्टर के यहां यह आवेदन देना अनिवार्य होगा। वहीं, बिना आवेदन के अगर धर्मांतरण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब, 26 अक्टूबर को फरीदाबाद के अग्रवाल कॉलेज के सामने निकिता का अपरहण करने के लिए आए तौसीफ खान ने असफल होने के बाद निकिता पर गोली चला दी। जिसके बाद अस्पताल में निकिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं परिजनों का कहना है कि आरोपी आसिफ खान निकिता का धर्म परिवर्तन करके शादी करना चाहता था। उस वक्त की बात सही लव जिहाद का मामला देशभर में नेताओं के सर चढ़ रहा है और इसको लेकर कठोर नियम बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

deepika gaur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago