TV की 4 कुंवारी अभिनेत्रियों ने रखा करवाचौथ का व्रत , एक ने तो न पति न बॉयफ्रेंड बल्कि इनके लिए रखा व्रत

0
375

पूरे देश में करवा चौथ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ का व्रत सभी व्रतों में सबसे कठीन होता है और सुहागन महिलाएं इस व्रत को पूरी आस्था और विश्वास के साथ रखती हैं। क्योंकि सुहाग की सलामत से बढ़कर इनके लिए कुछ नहीं होता है। यह व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत में भी करवा चौथ का अलग ही ट्रेंड देखने को मिलता है।

आमतौर पर ये करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं रखती हैं। लेकिन आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुंवारी होते हुए भी व्रत करती हैं।

TV की 4 कुंवारी अभिनेत्रियों ने रखा करवाचौथ का व्रत , एक ने तो न पति न बॉयफ्रेंड बल्कि इनके लिए रखा व्रत

तो चलिए जानते हैं उनके बारे में। ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपना करवा चौथ लुक शेयर कर दिया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

अंकिता कुंवारी होते हुए भी कई सालों से करवा चौथ का व्रत रखती हैं। अंकिता ने एक बार बताया था कि उन्हें इस त्योहार का कॉन्सेप्ट बेहद पंसद है। बता दे फिलहाल अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए व्रत रखा है।

TV की 4 कुंवारी अभिनेत्रियों ने रखा करवाचौथ का व्रत , एक ने तो न पति न बॉयफ्रेंड बल्कि इनके लिए रखा व्रत

बिग बॉस 13′ की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी व्रत रखती हैं। आरती शादीशुदा नहीं होते हुए भी करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। एक इंटरव्यू में कहा था कि वो न ही किसी के साथ रिश्ते में हैं आ ना ही शादीशुदा। इसके बावजूद वह अपने आने वाले साथी के लिए व्रत रख रही हूं।

TV की 4 कुंवारी अभिनेत्रियों ने रखा करवाचौथ का व्रत , एक ने तो न पति न बॉयफ्रेंड बल्कि इनके लिए रखा व्रत

बालिका वधू’, ‘एक वीर की अरदास… वीरा’, ‘वारिस’, ‘सिद्धि विनायक’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी भी करवा चौथ का व्रत रखती हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने बॉयफ़्रेंड नील के लिए व्रत रखती है।

TV की 4 कुंवारी अभिनेत्रियों ने रखा करवाचौथ का व्रत , एक ने तो न पति न बॉयफ्रेंड बल्कि इनके लिए रखा व्रत

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हिमानी शर्मा का नाम भी इसमें शामिल है। बता दे हिमानी ने टीवी के फेमस शो दिल से दिल तक में नजर आ चुकी है और हिमानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की 4 साल की उम्र से ही ये व्रत कर रही है और वे ये व्रत अपने पति या बॉय फ्रेंड के लिए नहीं बल्कि वे अपने माता पिता के लिए यह व्रत करती है।