डिपुओं में खड़ी कंडम बसों को निपटाने के परिवहन मंत्री ने दिए आदेश

0
299

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य परिवहन के विभिन्न डिपुओं में खड़ी कंडम बसों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए। इसके अलावा, महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित बस अड्डों पर पेट्रोल पंप खोलने की संभावानाएं भी तलाशी जाएं ताकि विभाग के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाया जा सके।


परिवहन मंत्री ने आज यहां विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। बैठक में बस अड्डों के माध्यम से बसों के उचित संचालन, ई-टिकटिंग, बसों की चैकिंग और अवैध वाहनों की जांच तथा बसों और बस अड्डों पर लगाए जाने वाले विज्ञापनों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

डिपुओं में खड़ी कंडम बसों को निपटाने के परिवहन मंत्री ने दिए आदेश

इसके अलावा, 8 सितंबर, 2020 को हुई बैठक की कार्यवाही पर एक्शन टेकन रिपोर्ट भी पेश की गई। इस दौरान विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि बल्लभगढ़ में पीपीपी मोड पर बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में

कोविड-19 के बाद धीरे-धीरे जन-जीवन पटरी पर लौट रहा है ऐसे में डिपो महाप्रबंधक या ट्रेफिक मैनेजर द्वारा स्थानीय स्तर पर 4-5 कर्मचारियों की टीम बनाई जाए जो जमीनी स्तर पर बसों की जरूरत का पता लगाए। इस संबंध में साप्ताहिक या महीने के हिसाब से योजना बनाई जाए।


बैठक में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री शत्रुजीत कपूर, महानिदेशक श्री वीरेंद्र दहिया और संयुक्त निदेशक राज्य परिवहन-1, श्रीमती मीनाक्षी राज समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।