21 वर्ष की बेटी को समाज के लिए सौंपने वाले पिता थे प्रभुदयाल : मनोज चौधरी

0
215

बसपा सुर्पीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावाती के पिता प्रभुदयाल को भावभीनी श्रृद्धांजली भेंट करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा समाज सेवा करने का जिगर हर किसी में नहीं होता,

और जब बात अपनी युवा बेटी की हो तो किसी पिता के लिए बेटी को समाज सेवा या राजनीति में जाने देने का काम आसान नहीं होता। लेकिन बहन जी के पिता प्रभुदयाल ने अपनी बेटी को शुरूआती नाराजगी के बाद आखिर समाज सेवा के लिए सौंप दिया।

21 वर्ष की बेटी को समाज के लिए सौंपने वाले पिता थे प्रभुदयाल : मनोज चौधरी

प्रभुदयाल जी ने अपने बच्चों को बहुत मेहनत करके शिक्षित किया, और वह अपनी बेटी बहन मायावती को आईएएस बनाना चाहते थे। और बहन जी ने अपने पिता के सपने से भी ज्याद आगे बढकर काम किया।

बहन जी ने राजनीति में जो मुकाम हांसिल किया वह गरीब और दलित समाज के लिए एक मिशाल है। श्री चौधरी ने कहा प्रभुदयाल जी का निधन 95 वर्ष की उम्र में हुआ है। उन्होने कहा आने वाला समय बसपा का होगा, और आगामी 2022 में यूपी में बसपा की सरकार बनेगी।

21 वर्ष की बेटी को समाज के लिए सौंपने वाले पिता थे प्रभुदयाल : मनोज चौधरी


इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी स. उपकार सिंह, महासचिव अशोक शास्त्री, बडखल अध्यक्ष भूपसिंह चौहान, पृथला अध्यक्ष करण सिंह छौंकर, एनआईटी महावीर सिंह, एनआईटी कोषाध्यक्ष भंवर सिंह, मोहन लाल सम्राट, पे्रमसिंह राहत, स. निर्मल ङ्क्षसह, नीरज गौतम, स. ओमसिंह, जितेंदर कुमार, लवली जाटव, महेश चंद, विपुल गौतम, रमेश कश्यप, प्रेम ङ्क्षसह, योगेश, भुजारत एवं दीनू सहित अनेक लोग मौजूद थे।