मास्क नही पहना तो लगेगा मोटा जुर्माना , प्रशासन सख्ती से ले काम : अनिल विज

0
253

कितना मुश्किल समय है की काटे नहीं कट रहा है जहा पूरा देश ने इस महामारी से लड़ रहा है वही सरकार भी अपने ओर से सख्ती से काम ले रही है वही हरियाणा में भी दिल्ली की तर्ज पर मास्क को लेकर और जागरूक होती नजर आ रही है वही सूबे के सरदार और घर वाले मंत्री ने इस स्तिथि को भी साफ़ कर दिया है की हरियाणा में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा लेकिन साथ ही प्रदेशवासियो को सावधानी बरतने की जरुरत है

अगर बात की जाये अन्य राज्यों की तो वहाँ भी महामारी अपनी पकड़ बनती जा रही है इसी को लेकर गृहमंत्री ने सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश भी दिए है साथ ही विज ने कहा की इस मुश्किल से निकलने के लिए दोही रस्ते है एक तो लॉक डाउन और दूसरा सख्ती के साथ पेश आना ।

मास्क नही पहना तो लगेगा मोटा जुर्माना , प्रशासन सख्ती से ले काम : अनिल विज

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। बावजूद लोग कोरोना को नजरअंदाज करते हुए अपने साथ दूसरे के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोग शहर में लगातार बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। इसके नतीजे भी साफ दिखाई दे रहे हैं। अब मरीज हर दिन दोगुने मिल रहे हैं।

जिला प्रशासन ने मास्क न पहनने वाले लोगों पर मोटा जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है। मास्क न पहनते पाए जाने पर 500 रुपए से 5 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा। परिस्थतियों के आधार जुर्माने की राशि तय की गई है।