सूरजकुंड में बनाए जाने वाले बिजली घर का निर्माण केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण न मिलने के कारण बीते ढाई साल से अटका हुआ है। हरियाणा विद्युत् प्रसारण निगम लिमिटेड के तमाम प्रयास के बावजूद अभी तक विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं किया गया है।
एनओसी मिलने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया को शुरू किया जा सकेगा। फरवरी 2018 में इस बिजली घर के निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन की मंजूरी दी गई थी। बात की जाए सूरजकुंड क्षेत्र की तो उसके अंतर्गत सेक्टर 21, सेक्टर 45, 46, मेवला मजराजपुर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, दयालबाग, ग्रीन वैली और खेरी गाँव आदि इलाके आते हैं।
सूरजकुंड इलाके में 20 से ज्यादा सोसायटी सहित कई बड़े होटल हैं। यहां सेक्टर 46 और गुरुकुल बस्ती में बिजलीघर बने हैं। गुरुकुल बस्ती में औद्योगिक क्षेत्र भी हैं। यहां भविष्य में ओवरलोड की समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने करीब ढाई साल पूर्व सूरजकुंड में बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा था।
इसके लिए सूरजकुंड – अनखीर रोड पर मानव रचना शिक्षण संस्थान के पास अरावली पहाड़ी में जमीन भी आवंटित कर दी गई थी। परन्तु अरावली में निर्माण कार्य से पहले केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग से एनओसी की भी जरूरत होती है, जो विभाग के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से मिलनी है।
क्षेत्रीय कार्यालय में अभी एनओसी देने की प्रक्रिया ही चल रही है। यदि इस परियोजना को मंजूरी मिल जाती तो अभी तक इसका टेंडर भी हो चुका होता।
वभागीय अधिकारियों ने एनओसी के लिए चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय विभाग के कई चक्कर लगाए हैं। मगर अभी तक एनओसी नहीं मिल सकी है। अब बात की जा रही है कि एक माह के अंदर अंदर एनओसी मिल जाएगी। यदि एक माह के अंदर एनओसी मिलती है तो 2021 में ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…