पंचायत पुस्तकालय स्थापित करने के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, सीएम खट्टर ने ग्राम स्वराज अभियान को दिखाई हरी झंडी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में जिला मुख्यालयों और गांवों में पुस्तकालय स्थ‌ापित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आज ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत पुस्तकालय स्थापित करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है।

इसके प्रथम चरण में महाग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों में पुस्तकालय स्थ‌ापित किए जाएंगे। इन पुस्तकालयों से जहां एक ओर ज्ञान का विस्तार होगा, वहीं प्रदेश के युवाओं में पढ़ाई के प्रति रूचि भी बढ़ेगी।

पंचायत पुस्तकालय स्थापित करने के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, सीएम खट्टर ने ग्राम स्वराज अभियान को दिखाई हरी झंडी

यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुस्तकालय स्थापित करने के संबंध में हुई एक बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए पंचायत सदस्यों को भी शामिल किया जाए।

साथ ही, गांव से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े एक सेवानिवृत्त व्यक्ति और डिफेंस से सेवानिवृत्त लोगों को भी जोड़ा जाए। इससे सरकारी योजनाओं में आमजन की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए कि पुस्तकालयों में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे कंप्यूटर, ‌पुस्तकों की संख्या और पुस्तकालय में पढ़ाने वालों की संख्या इत्यादि के आधार पर एक ग्रेडिंग सिस्टम तैयार किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग नोडल विभाग होगा, जो निरंतर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा विभाग या अन्य विभागों के अलावा निजी संस्थाओं या व्यक्तिगत तौर पर चलाए जा रहे पुस्तकालयों का सर्वे करवाया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल पुस्तकालय को स्कूल की अवधि के बाद और अवकाश के दिनों में आम नागरिकों के लिए उपयोग करने की संभावनाएं तलाशी जाएं।

बैठक में स्कूल शिक्षा और उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में स्कूलों और कॉलेज परिसरों में संचालित पुस्तकालयों की भी जानकारी दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 20 जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर पुस्तकालय चलाए जा रहे हैं।

इन पुस्तकालयों को ‌डिजिटलाइज किया जा चुका है, जिनमें ई-बुक्स भी उपलब्‍ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा, दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि में भी पुस्तकें उपलब्‍ध हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के प्रबंध निदेशक ले‌फ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक ने पुस्तकालय पर प्रस्तुतीकरण किया और मुख्यमंत्री को कुछ पुस्तकें भेंट की।

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री अमित कुमार अग्रवाल, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री अजीत बालाजी जोशी, मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार श्री योगेंद्र चौधरी एवं श्री रजनीश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago