Categories: Government

हरियाणा में शादी, धार्मिक अन्य कार्यक्रमों पर ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित सीएम ने दिए आदेश

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हाल ही में एनसीआर व इसके साथ लगते जिलों में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामाजिक समारोहों जैसे शादी, राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रमों इत्यादि में लोगों की संख्या को सीमित करने का निर्णय लिया है।

अब छ: जिलों नामत: गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और हिसार में इनडोर हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में 50 लोग और खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि शेष जिलों में यह संख्या इनडोर हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में 100 और खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में 200 तक सीमित होगी। यह आदेश 26 नवंबर, 2020 से लागू होंगे।

हरियाणा में शादी, धार्मिक अन्य कार्यक्रमों पर ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे एकत्रित सीएम ने दिए आदेश

श्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड -19 स्थिति पर आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के दौरान दी। बैठक में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित थे। हरियाणा के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में कोविड -19 की स्थिति पहले और दूसरे चरण में संतोषजनक रही। हालांकि, कोविड -19 के तीसरे चरण में पिछले कुछ दिनों में विशेष रूप से एनसीआर क्षेत्र में आने वाले जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एनसीआर में टेस्टिंग को तेज कर दिया है ताकि कोविड-19 पॉजीटिव पाए जाने वाले लोगों को आइसोलेट किया जा सके।

राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रति मिलियन टेस्टिंग 1.24 लाख तक पहुंच गई है जो कि राष्ट्रीय औसत 80,000 प्रति मिलियन से बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन 32,000 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे आने वाले दिनों में और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि संक्रमण के प्रसार पर जांच रखी जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की दर 6.86 प्रतिशत है और मृत्यु दर केवल 1 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में जल्द ही एक करोड़ मास्क वितरित किए जाएंगे। पुलिस और शहरी स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क पहनने के मानदंडों को सख्ती से लागू करें और इन मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के चालान करना जारी रखें। मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार ने अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 57,000 बेड्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही, पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड्स आदि भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने होम आइसोलेशन वाले कोविड-19 रोगियों की देखभाल की व्यवस्था को और मजबूत किया है ताकि उन्हें घरों में ही उपचार की सुविधा प्रदान की जा सके।

इसके उपरांत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ भारत में कोविड-19 वेक्सीन कार्यक्रम पर भी एक बैठक की और वेक्सीन के प्राथमिक लाभार्थियों और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों पर मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी मांगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर,

मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार श्री योगेन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री अमित कुमार अग्रवाल और श्रीमती आशीमा बराड़, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की निदेशक सुश्री अमनीत पी. कुमार, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री अशोक मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

5 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

5 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago