बल्लभगढ़ का बहुचर्चित हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है जहा पर सोमवार से फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जा रही है वही इस सुनवाई से आरोपी तौसीफ की परेशानी और भी बढ़ गई है। साल 2018 में हुए निकिता अपहरण केस की सुनवाई की जा रही है जिससे आरोपी तौसीफ को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है सोमवार को हुई पेशी में अदालत ने केवल एक दिन का रिमांड लिया गया है । लेकिन इसे बढ़ा कर यह दो दिन कर दिया है
दरअसल बता दे की निकिता के साथ हुए अपहरण की घटना के मामले में मंगलवार को एसआईटी ने दोबारा अर्जी लगाके अवधि बढ़वा ली है। इस जाँच को लेकर एसआइटी का कहना है की अपहरण का केस काफी पुराना है इसको लेकर एक दिन की जांच काफी नहीं होगी इसके लिए और थोड़े समय की आवश्यता है इसलिए अदालत ने तौसीफ की दो दिन की रिमांड और बढ़ा दी है
हालाँकि एसआईटी अपनी तरफ से इस केस को सुलझाने में लगी हुई है एसआईटी आरोपी तौसीफ से दो साल पहले क्या हुआ था उसकी पुरी जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगी वो हर बात को जानना चाहता है ।
इसके लिए पुलीस ने निकिता के पिता से भी अपहरण कांड के बारे में पूछताछ है साथ ही पिता मूलचंद से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की और उसके वो सभी दस्तावेज मांगे जा रहे है उन्होंने बताया की अपहरण के बारे में उनसे कई सवालो पूछ रहे है अब बह पुराने शपथपत्र आदि को ढूंढ रहे है जिसमे उस समय के समझौते की बात सतसत हो सके एसआईटी रिमांड के दौरान तोसीफ
से अपहरण में इस्तेमाल की गई गाडी मोबाइल फोन और हथियार बरामद करेगी इसके अलावा उसे यूपी के कुछ हिसो में भी जाँच की जाएगी