इनेलो नेता के बड़े सुपुत्र की बारात के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से चार्टेड पलेन ने भरी उड़ान

0
307

अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही शादियों की शहनाई चारों और गूंजने लगी है। जहां पिछले साल यानी जनवरी में दस्तक दिए संक्रमण के चलते कई शादियां रद्द हो गई थी अब उन्हें सावधानी बरतते हुए करवाई जा रही है। इसी कड़ी में अब नेताओं का नाम भी शामिल होने लगा है हम बात कर रहे हैं इनेलो नेता अभय सिंह की। दरअसल, इनेलो नेता के बड़े सुपुत्र कर्ण की बारात शुक्रवार को निकली।

सर्वप्रथम बारात उड़न खटोला से होते हुए गुरुग्राम पहुंची। वहीं शाम को करीब 6:30 बजे बठिंडा एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से उड़ान भरी। जैसा कि हरियाणा सरकार द्वारा जहां सर्वाधिक कोरोनावायरस के मामले पाए जा रहे हैं वहां कम लोगों की उपस्थिति में सभी समारोह आयोजित कराने की आदेश दिए गए हैं।

इनेलो नेता के बड़े सुपुत्र की बारात के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से चार्टेड पलेन ने भरी उड़ान

इन जिलों में फरीदाबाद का नाम भी शामिल था जिसके चलते बरात में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाए। बारात में मुख्य रूप से पूर्व सीएम ओपी चौटाला के छोटे भाई बिजली मंत्री रणजीत सिंह, भतीजे भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल का परिवार शामिल है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर पश्चात पारिवारिक सदस्य ने बठिंडा एयरपोर्ट पर प्रस्थान किया। इससे पहले तेजाखेड़ा फार्म में कर्ण की सेहरा बंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। फार्म हाऊस में 26 नवंबर रात को विवाह से संबंधित कार्यक्रम हुआ था।

जिसमें अभय सिंह, दूल्हे कर्ण तथा छोटे बेटे अर्जुन जमकर झूमे थे। बता दें, कर्ण की शादी दिल्ली निवासी जसविंद्र सिंह बुल की बेटी ऐश्वर्या से होने जा रही है। 30 नवंबर को अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन की थी शादी है।

इनेलो नेता के बड़े सुपुत्र की बारात के लिए बठिंडा एयरपोर्ट से चार्टेड पलेन ने भरी उड़ान

तेजाखेड़ा फार्म हाऊस में सुबह 11 बजे सेहरा बंदी हो गई थी। जिसके बाद में दोपहर 12 बजे बाई रोड बारात दिल्ली जानी थी। उधर, किसान आंदोलन तथा दिल्ली में कोरोना के कारण उपजे हालातों के मद्देनजर रोड से जाने का कार्यक्रम रद करना पड़ा। वहीं कार्यक्रम दिल्ली से गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया गया। डबवाली में पुलिस नाका तोड़कर निकाल गये। ऐसे में डबवाली-बठिंडा रोड क्लीयर हो चुकी थी। चौटाला परिवार गाडिय़ों से बठिंडा पहुंचा था।