सैफ ने बताया अमृता सिंह को तलाक देने की वजह, कहा हर रात..

0
355

बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान इन दिनों चौथे बच्चे की आने की खुशी मना रहे है। जी हां करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली है। जिसको लेकर सैफ और करीना बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं इससे पहले सैफ और करीना का एक बेटा तैमूर है। जो कि बेहद क्यूट है।

वहीं अगर सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बात करें तो दोनों के रिश्तों में कई उतार चढ़ाव आये। जबकि शादी के समय सैफ अली खान अमृता से 12 साल छोटे थे। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने अपने तलाक के पीछे का कारण बताया। जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां सैफ ने अपने तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सैफ ने बताया अमृता सिंह को तलाक देने की वजह, कहा हर रात..

सैफ ने बताया कि मैं अमृता के नेचर से बहुत ज्यादा परेशान हो गया था। वह कभी भी मुझे गालियां देना शुरु कर देती थी, और यहां तक कि वो मुझे घर से भी बाहर निकाल दिया करती थी।

कई दिन ऐसा भी हुआ कि कई दिन मुझे बाहर रहना पड़ता था। सैफ ने बताया कि मै मजबूर होकर 2004 में तलाक लिया और उन्होंने बताया कि अमृता ने कई सालों तक मुझे अपने बच्चों से नहीं मिलने दिया।

सैफ ने बताया अमृता सिंह को तलाक देने की वजह, कहा हर रात..

फिर उन्होंने 2004 में तलाक लेने के बाद कैरियर पर ध्यान देने लगे। उसके बाद उनकी लाइफ करीना कपूर आयी जिसके साथ वो 5 साल तक रिलेशन में रहे फिर जाके उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। 2012 में सैफ और करीना शादी के बंधन में बंध गये।

सैफ ने बताया अमृता सिंह को तलाक देने की वजह, कहा हर रात..

आपको बता दे कि करीना सैफ से 10 साल छोटी है। इसके बावजूद भी आजतक सैफ और करीना के बीच प्यार बरकरार है। उनदोनो के बीच कभी भी अनबन की खबरें नहीं आयी। अब ऐसे में उनके घर आने वाले नए मेहमान का इंतजार है।