देश में कोरोनावायरस के बढ़ते कदम ने प्रत्येक जिले को जोन के आधार पर विभाजित कर दिया है। इन जोनों में तीन रंगों को शामिल किया गया है जो है ग्रीन, ऑरेंज और रेड और इन्हीं जोनों के आधार पर प्रत्येक जिले में छूट देने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन कोरोना विरोधी अभियान की कुछ खामियां लोगों के सर के ऊपर से गुजर रही है।
आपको बताते चलें फरीदाबाद में गुरुग्राम की तुलना में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कम है इसके बावजूद गुरुग्राम को ऑरेंज जोन और फरीदाबाद को रेड जोन में रखा गया है। आपको आंकड़ों के अनुसार अगर बताएं तो 7 मई की शाम तक के गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में काफी अंतर है।
7 मई की शाम तक गुरुग्राम में 66 एक्टिव केस थे जबकि फरीदाबाद में कुल 33 एक्टिव केस है वही 7 मई की शाम तक गुरुग्राम में 117 पॉजिटिव केस है जबकि फरीदाबाद में उसी दिन कुल 85 संक्रमित थे।
इस आधार पर देखा जाए तो कंट्राडिक्शन के अनुसार क्षेत्रों में कलर कोडिंग की प्रक्रिया में कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई है या फिर हम यह भी कह सकते हैं जोनवार कलर कोडिंग के समय-समय पर समीक्षा करने में असफल रहा है।
अगर मामले देखे जाए तो फरीदाबाद जिले से ज्यादा गुरुग्राम में है ऐसे में वहां लोकडाउन के रहते छूट देना कितना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि लोगों के दिमाग में यही बात आयेगी कि उनका जिला नारंगी जोन में है तो ऐसे में उन्हें ज़्यादा ऐतियात बरतने की जरूरत नहीं होगी।
लेकिन इस तरह की सूचना लोगों के बीच में गलतफहमियों को जन्म देे रहीं हैं, जो आमजन कि सेहत के साथ खिलवाड़ करने के समान है। ऑरेंज और रेड जोन का यह असमंजस बरकरार रहा तो आने वाले समय में सरकार को या फिर यूं कहें पूरे समाज के लिए एक खतरे की घंटी के सामान होगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…