प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास आए दिन दर्शकों को अपनी कविताओं से इंटरटेन करते रहते हैं और दर्शक उनकी कविताओं को काफी पसंद भी करते हैं। कुमार विश्वास ना सिर्फ कविताओं के लिये बल्कि राजनीति पर अपनी बेबाक टिप्पणियों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं
कुमार की युवाओं में अच्छी खासी लोकप्रियता है, हालांकि राजनीति में इन दिनों वो हाशिये पर पड़े हैं, लेकिन आज बात उनकी राजनीति या कविता की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में करेंगे।
आपको बता दे कि दुनिया भर में हिंदी का परचम लहराने वाले और कवि सम्मेलन को पंडालों से निकाल कर आईआईटी, आईआईएम जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों तक पहुँचाने वाले कवि कुमार विश्वास के लोग दीवाने है। जहां सभी लोग अपना जीवन शहर की तरफ रुख कर रहे है।
वहीं हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने अपने पैतृक गांव में अपना आलीशान घर बनाया है।
कुमार विश्वास का घर आप देखेंगे तो पूरा गांव का एहसास होगा।
उनके घर के लुक को पूरी तरह से गांव की तरह बनाया गया है। कुमार ने अपने इस बेहद खूबसूरत घर को केवी कुटीर नाम दिया है।
वहीं कुमार विश्वास ने अपना घर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने पैतृक गांव पिलखुआ में बनाया है।
उन्होंने घर के अंदर काफी बड़ा लॉन भी बनवाया है, जिसमें अक्सर उन्हें काम करते देखा गया है। कुमार विश्वास अपना ज्यादातर समय इसी केवी कुटीर में बिताते हैं।
इसी के साथ घर की चारदीवारी के अंदर जमीन के एक बड़े हिस्से में खेती भी होती है।
कुमार विश्वास आये दिन सोशल मीडिया पर अपने घर से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते रहते है।
कुमार विश्वास ने अपने घर में गन्ने का रस निकालने के लिए एक मशीन भी लगा रखी है।
जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।