साेनू सूद को दूसरा भगवान मानतीं बिहार की नेहा, शादी में बुलाया तो बोले बॉलीवुड स्‍टार- जरूर

0
295

कोरोना महामारी से लेकर अबतक लाखों को लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार सोनू सूद बिहार की वजह से चर्चा में है। दरअसल इस बार सोनू सूद ट्विटर पर नेहा की शादी का आमंत्रण स्वीकार कर चर्चा में आ गए है।

नेहा बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला की रहने वाली है। नेहा ने अपनी शादी का कार्ड फ़िल्म स्टार सोनू सूद के ट्विटर पर ट्वीट कर दिया है। नेहा की शादी का कार्ड का निमंत्रण मिलने के बाद सोनू सूद ने नेहा के ट्वीट के रिप्लाई देते हुए लिखा कि

साेनू सूद को दूसरा भगवान मानतीं बिहार की नेहा, शादी में बुलाया तो बोले बॉलीवुड स्‍टार- जरूर

“चलो बिहार की शादी देखते है।” नेहा ने रिप्लाई देते लिखा कि सर आपका इंतजार रहेगा। सोनू सूद ने नेहा की बहन दिव्‍या सहाय को अपनी बहन मानते हुए उनकी बीमारी में मदद कर पूरे परिवार का दिल जीत लिया है।

नेहा कहतीं हैं कि साेनू सूद उनकी जिंदगी में भगवान की तरह ही दर्जा रखते हैं। परंपरा है कि शुभ काम में पहले भगवान को निमंत्रण दिया जाता है, इसलिए भगवान के बाद सोनू सूद को ही निमंत्रण दिया।

बताते चलें की कोरोना महामारी के दौरान असहाय लोगों की मदद करके सीने स्टार सोनू सूद देश और विदेश में सुर्खियों में आये थे।

साेनू सूद को दूसरा भगवान मानतीं बिहार की नेहा, शादी में बुलाया तो बोले बॉलीवुड स्‍टार- जरूर

वहीं नेहा ने अभिनेता सोनू सूद को अपनी शादी का कार्ड ट्वीट कर लिखा है कि “शादी में आपके आने से मैं दुनिया की की लुकेस्ट गर्ल बन जाऊंगी…I”II wait for you sir…,

साेनू सूद को दूसरा भगवान मानतीं बिहार की नेहा, शादी में बुलाया तो बोले बॉलीवुड स्‍टार- जरूर

नेहा के इस बात पर सोनू सूद ने भी ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि “चलो बिहार की शादी देखते है.” हालांकि देखा जाए तो लॉकडाउन के दौरान जिस तरीके से सोनू सूद ने मजदूरों व असहाय लोगों की मदद की इससे वो भगवान से कम नहीं है।