85 वर्षीय बुजुर्ग महिंदर कौर ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कड़ी आपत्ती जाहिर की है। दरअसल, ट्वीटर पर जिस बुजुर्ग किसान महिला के लिए एक्ट्रेस कंगना ने हंसी उड़ाते हुए अनाप-श्नाप लिखा था उसके उत्तर में बुजुर्ग महिंदर कौर ने कंगना रनौत पर भड़कते हुए कहा है कि वह महिला 13 एकड़ जमीन की मालकिन है।
बता दें बुजुर्ग महिला के खेत में अभी भी 1 दर्जन मजदूर काम करते है। महिंदर कौर ने कंगना रनौत को खेत में मजदूरी करने का ऑफर देते हुए कहा है कि किसानों को नीचा दिखाने और अपमान करने के जुर्म में कंगना को सजा मिलनी चाहिए।
बुजुर्ग महिंदर कौर का कहना है कि वह किसनों के हक के लिए काफी लंबे वक़्त से संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उस बुजुर्ग महिला के लिए 100 रुपए वाली बात लिखकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों का अपमान किया है।
इस अपमान के बदले उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। 85 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला महेंद्र कौर और उनके पति ने कहा है कि यदि कंगना चाहे तो हम उसे मज़दूरी पर रख सकते हैं। कंगना इस तरह से किसी का भी महिला का अपमान करने वाली कौन होती है।
उन्होंने ऐसा क्या देखा है जो कंगना 100 रुपए वाली बात लिखकर किसानों का अपमान कर रही है। हम केंद्र सरकार के साथ-साथ कंगना रनौत का भी विरोध करते हैं। आपको बता दें कि गत दिवस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर सांझा की थी।
कंगना ने दावा किया था कि बुजुर्ग महिला प्रदर्शनों में जाने के लिए पैसे लेती है। हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। इसी ट्वीट को लेकर हर किसी की तरफ से कंगना का सख़्त विरोध किया जा रहा है।
Written by: Bharti
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…