85 वर्षीय बुजुर्ग महिंदर कौर ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए कड़ी आपत्ती जाहिर की है। दरअसल, ट्वीटर पर जिस बुजुर्ग किसान महिला के लिए एक्ट्रेस कंगना ने हंसी उड़ाते हुए अनाप-श्नाप लिखा था उसके उत्तर में बुजुर्ग महिंदर कौर ने कंगना रनौत पर भड़कते हुए कहा है कि वह महिला 13 एकड़ जमीन की मालकिन है।
बता दें बुजुर्ग महिला के खेत में अभी भी 1 दर्जन मजदूर काम करते है। महिंदर कौर ने कंगना रनौत को खेत में मजदूरी करने का ऑफर देते हुए कहा है कि किसानों को नीचा दिखाने और अपमान करने के जुर्म में कंगना को सजा मिलनी चाहिए।
बुजुर्ग महिंदर कौर का कहना है कि वह किसनों के हक के लिए काफी लंबे वक़्त से संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उस बुजुर्ग महिला के लिए 100 रुपए वाली बात लिखकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किसानों का अपमान किया है।
इस अपमान के बदले उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए। 85 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला महेंद्र कौर और उनके पति ने कहा है कि यदि कंगना चाहे तो हम उसे मज़दूरी पर रख सकते हैं। कंगना इस तरह से किसी का भी महिला का अपमान करने वाली कौन होती है।
उन्होंने ऐसा क्या देखा है जो कंगना 100 रुपए वाली बात लिखकर किसानों का अपमान कर रही है। हम केंद्र सरकार के साथ-साथ कंगना रनौत का भी विरोध करते हैं। आपको बता दें कि गत दिवस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर सांझा की थी।
कंगना ने दावा किया था कि बुजुर्ग महिला प्रदर्शनों में जाने के लिए पैसे लेती है। हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। इसी ट्वीट को लेकर हर किसी की तरफ से कंगना का सख़्त विरोध किया जा रहा है।
Written by: Bharti
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…