टीकाकरण के बावजूद भी संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री , क्या असफल हो गई कोवैक्सीन ?

0
354

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज
कोरोना संक्रमित हो गए है यह जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपनी ट्वीटर एकाउंट पर साझा की है उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं सिविल अस्पताल अम्बाला केंट में एडमिट हूँ साथ ही उन्होंने सबको हिदायती तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है

कि जो भी व्यक्ति इस दौरान मेरे संपर्क में आये है वो अपना टेस्ट जरूर करा लें , ताकि कोई और इसकी चपेट में ना आये

टीकाकरण के बावजूद भी संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री , क्या असफल हो गई कोवैक्सीन ?

बता दे कि कोरोना बीमारी के बचाव के लिए भारत ने बायोटेक वैक्सीन बनाई है जिसका तीसरा फाइनल ट्रायल चल रहा था। उसमें करीबन 15 दिन पहले इस फाइनल फेज का टीकाकरण स्वास्थ्य मंत्री ने कराया था ।

कॉवैक्सीन को लगाने के लिए अनिल खुद वॉलिंटर बने थे अगली डोज मंत्री विज को 28 दिन बाद लगनी थी लेकिन उससे पहले ही अनिल विज संक्रमित हो गए ।

टीकाकरण के बावजूद भी संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री , क्या असफल हो गई कोवैक्सीन ?

हालांकि अभी तक कोरोना वैक्सीन ट्रायल कर तीसरे चरण पर थी पर क्या यह कहना गलत नही होगा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन में अभी और समय लग सकता है शायद देशवासियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है

जजपा नेताओ ने की थी मुलाकात

बतादे की हरियाणा में इस समय किसान आंदोलन तूल पकड़ रहा है जिसके कारण हरियाणा सरकार के मांथे पर दो चिंताएं उभर गई है एक यह कि किसानों का आंदोलन कौनसा नया रूप लेगा ।

दूसरी समस्या यह कि कैसे इस समय से निजाद मिले । इसको लेकर दिग्विजय चौटाला सहित जजपा नेताओ ने अनिल विज से मुलाकात की थी ।