हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हालांकि अभी तक कोविड-19 संक्रमण की बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं आई है इसलिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय फेस-मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है परंतु इससे बचाव के लिए जरूरी है कि लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करें।
सहकारिता मंत्री आज गुरुग्राम जिला में ‘‘ए-जर्नी-फ्रॉम-नेगेटिविटी-टू-पॉजिटिविटी-क्वॉरेंटाइन-रेजुवीनैट-मी’’ नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर पुस्तक की लेखक अर्चना वशिष्ट शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा इस किताब के माध्यम से उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपने अनुभवों को जिस प्रकार से सांझा किया है वह काफी लोगों के लिए प्रेरणा दायक है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल प्रत्येक व्यक्ति की इम्युनिटी उसका साथ देते हुए कोरोना संक्रमण की बीमारी से उनका बचाव कर रही है। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की बीमारी जब आई तो हर किसी के मन में इसे लेकर बहुत अधिक भय की स्थिति थी। कोरोना काल के दौरान समाज के बहुत से लोगों के मन में नकारात्मकता व डिप्रेशन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग नकारात्मकता व मानसिक स्थिति से गुजर रहा था। इस किताब के माध्यम से इस स्थिति को उजागर किया गया है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अपनी दैनिक दिनचर्या को भी सावधानी के साथ बनाए रखना है। उन्होंने पुस्तक की लेखिका अर्चना को भविष्य में भी इसी प्रकार की किताबें लिखने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ये पुस्तक समाज में प्रत्येक वर्ग के लिए काफी प्रेरणादायक होगी।
इस अवसर पर दिलीप भारद्वाज, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, जे.सी. बॉस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर दिनेश कुमार, विप्र फाउंडेशन के प्रेजिडेंट कुलदीप वशिष्ट, महाध्यक्ष योगेश कौशिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…