डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान, महापंचायत का फैसला

0
310

सरकार में रहकर अपने वर्चस को बचाना हरियाणा उपमुख्यमंत्री के लिए टेडी खीर हो गई है खुद को किसान नेता कहने वाले दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र में उनका बहिस्कार कर दिया है किसान आंदोलन में यह दिनों दिन आगे की और बढ़ता ही जा रहा।

इसी कड़ी में जींद के उचाना इलाके के कई खाप नेताओं ने भाजपा का समर्थन करने के कारण शनिवार को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान, महापंचायत का फैसला

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विवादित कृषि कानूनों को लाए जाने से नाराज खाप नेताओं ने शनिवार को उचाना में मुलाकात की और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया.

आपके बता दे की दुष्यंत उचाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जो कि हिसार संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. वहीं, भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के पिता भी यहाँ से नेता रहे चुके है वही बृजेंद्र सिंह के साथ खाप नेताओं ने उनके पिता का भी हुक्का पानी बंद कर दिया है

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान, महापंचायत का फैसला

एक खाप नेता बलवान पहलवान ने कहा, ‘हमने सर्वसम्मति से भाजपा सरकार का समर्थन करने वाले बांगर (जींद इलाके का हिस्सा) के सभी नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है. अगर वे हमारे क्षेत्र में आते हैं तो हम उन्हें काले झंडे दिखा कर इनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘सामाजिक बहिष्कार के तहत हम इन नेताओं से बात नहीं करेंगे. ताकि उनको अपनी जगह

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान, महापंचायत का फैसला

बता दें कि अगर किसी व्यक्ति का सामाजिक तौर बहिष्कार किया जाता है तो उसे पारंपरिक हुक्का पीने के लिए नहीं बुलाया जाता है. खाप नेताओं ने किसानो के विरोध में आने वाले हर विवादित बयान को दिल पर लिया है और उसी में हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल और अभिनेत्री कंगना रनौत को आड़े हाथ लिया है।

खाप नेताओ ने कहा की यह बिल उन किसानो को पूरी तरह से मार देगा की जो पहले से ही कर्ज में डुबे हुए है इन किसान विरोधी कानून को वपास लेने का सरकार सेआग्रह करते है आपको बता दे की पहले ही जींद से बहुत सारे किसान दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए है और कुछ ही दिन वो दिल्ली जायँगे