हरयाणा और पंजाब के किसान इन दिनों सड़कों पर उतर आये हैं। सरकार और किसानों के बीच निरंतर विरोधाभास और टकराव की स्थिति बानी हुई है जिसके चलते किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों का मानना है कि सरकार द्वारा पारित किये गए कृषि अध्यादेश किसानों के नहीं बल्कि पूंजीपतियों के हिट में हैं और अम्बानी-अडानी की जेब भरने वाले हैं। इसी लिए किसानों की मांग है कि सरकार इन काले कानूनों को वापिस ले। वहीँ सरकार, किसानों को मानाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
फरीदाबाद से सटे पलवल में भी विरोध के स्वर गूँज रहे हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ यहां चल रहे धरने में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बच्चू कडू पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों में अडानी-अंबानी के सिवा कुछ नहीं है। किसानों का पहले ही ये मानना है कि यह नए कानून किसानों के हित में नहीं बल्कि पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए लाये गए हैं।
इतना ही नहीं, कई किसानों का तो यहाँ तक कहना है कि जब पीएम लोगों को अपने मन की बात कह सकते हैं तो उन्हें किसानों के मन की बात भी सुननी चाहिए। बहरहाल, सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन की बात किसानों ने ठुकरा दी है और छटे स्तर की बातचीत भी बेनतीजा रही।
महाराष्ट्र के मंत्री अपने काफिले के साथ राजस्थान बार्डर से नूंह जिले में प्रवेश करना चाहते थे, लेकिन बार्डर पर उनके काफिले को रोक दिया गया। उन्हें केवल 50 बाइकों के साथ आगे जाने की अनुमति दी गई। देश के कोने-कोने से किसान आंदोलन की रेल चली हुई है। यदि आंदोलन रूपी रेल के डिब्बे में कोई गलत व्यक्ति सवार हो गया तो उसका आंदोलनकारी किसान विरोध करते हैं। मौजूदा परिस्थिति के मद्देनज़र हालात जितनी जल्दी हो सकें संभल जाएं तो बेहतर है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…