कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई लड़ाई किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक दूसरे पर किसान आंदोलन के चलते जुबानी जंग का आगाज़ किया था।
जब कंगना ने किसान आंदोलन में शरीक हुई महिला किसानों पर अभद्र टिप्पणी की थी तो दिलजीत ने क्वीन को आड़े हाथों ले लिया था। फिर ट्विटर पर दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार किया और एक दूसरे की खिल्ली उड़ाने में जुट गए।

अभी सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई को लोग भूल नहीं पाए थे कि कंगना ने एक बार फिर दिलजीत के साथ लड़ाई के तार छेड़ दिए है। आपको बता दें कि कंगना ने ट्विटर पर दिलजीत को मेंशन करते हुए ट्वीट किया है।
शुक्रवार को कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिलजीत किधर गए और क्या कर रहे हैं? कंगना ने शुरुआत करते हुए लिखा कि किसानों को भड़काने के लिए लेफ्ट मीडिया दिलजीत की सराहना जरूर करेगा।
क्या वह देशद्रोहियों की गुड बुक्स में रहने के लिए किसानों का समर्थन कर रहे हैं ? इसके बाद कंगना ने किसानों की मुश्किलें हल करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम से जुड़े एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि कोई इसे पंजाबी में ट्रांसलेट कर के दिलजीत को समझा दे।
साथ ही साथ कंगना ने लिखा कि जब उन्होंने यह बात दिलजीत को समझने की कोशिश की तो वह उनसे खफा हो गए। इसी के साथ कंगना ने #diljit_kitthe_aa का भी प्रयोग किया।
इसके जवाब में दिलजीत द्वारा कंगना को एक मजेदार अंदाज में जवाब दिया है ‘सुबह उठ के जिम गया, फिर सारा दिन काम किया, अब मैं सोने लगा हूं। ये लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल।’ फिर हैशटैग्स दिए – ‘मेरा शेड्यूल, आजा, आजा।’
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…