दूल्हा पक्ष को गाइडलाइन का अनुसरण न करना पड़ा भारी, दुल्हन ने लौटा दी बारात।

0
343

यूपी के पीलीभीत जिले में एक दुल्हे को महामारी के दौरान गाइडलाइन का पालन न करने काफी महंगा पड़ गया। महामारी के चलते प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शादी समारोह 100 से अधिक लोगो को शामिल न होने के निर्देश दिए हैं

और यह भी निर्देश दिए हैं कि शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगो का मास्क पहनना और सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करना अनिवार्य है।

दूल्हा पक्ष को गाइडलाइन का अनुसरण न करना पड़ा भारी, दुल्हन ने लौटा दी बारात।


यह मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना का है। जानकारी के मुताबिक, आसाराम की बेटी कमला देवी की शादी शाहजहांपुर जिले के रहने वाले मुकेश कुमार के साथ तय हुई।
शादी तय होते हुए यह बात तय हुई थी कि गाइडलाइन के अनुसार शादी में केवल 50 लोग शामिल होंगे।


परन्तु दूल्हा पक्ष बारात में 200 लोगो को लेकर पहुँच गए। फिर भी दुल्हन के घरवालों ने बारातियों के मान सम्मान में कोई कमी नही की। जानकारी के अनुसार दूल्हे मुकेश कुमार के साथ आये लोग नशे में धुत होकर हुड़दंग करने लगे औऱ दुल्हन के बाबा, फूफा व फूफी के साथ मारपीट की।

दूल्हा पक्ष को गाइडलाइन का अनुसरण न करना पड़ा भारी, दुल्हन ने लौटा दी बारात।


इसके बाद दुल्हन कमला देवी ने नाराज होकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। घरवालों ने पहले कमला को बहुत समझाया , लेकिन कमला नही मानी। दुल्हन का कहना है कि दूल्हा पक्ष इज्जतदार नहीं है मेरी क्या इज्जत करेंगे। कमला ने बारात वापिस करदी।

दुल्हन के पिता आसाराम का काफी ख़र्चा हुआ लेकिन वो अपनी बेटी की खुशी में ही खुश हैं वह भी अपनी बेटी की बात से सहमत हैं।
दुल्हन ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक बारात में 50 लोगो को लाने के लिए कहा गया था। दुल्हा पक्ष 200 लोगो को लेकर पहुँच गए।

दूल्हा पक्ष को गाइडलाइन का अनुसरण न करना पड़ा भारी, दुल्हन ने लौटा दी बारात।

फिर भी मेरे घरवालों ने उनकी खातिरदारी की। लेकिन उन लोगो ने बारात में दारू पीकर मेरे घरवालों से गली गलौच और मारपीट की इसलिए हमने बारात वापिस करदी अगर में उस घर मे शादी करके जाती तो मेरी उस घर मे कोई इज़्ज़त ही नही होती।


Written by- Sonali Chauhan.