हाईवे पर छाया अंधेरा और कोहरा बन रहा है लोगों की जान का दुश्मन

0
299

फरीदाबाद : सर्दी का मौसम आते ही लोगो को जितना घर मे बैठ कर मजा आता है उतनी ही परेशानी लोगो को घर से बाहर निकलते वक्त होती है जैसे जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे कोहरे के कारण शहर में हादसे भी बढ़ रहे है वहीं फरीदाबाद शहर की बात की जाए तो शहर के बीच से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है

फरीदाबाद सिटी की श्रेणी में जाना जाता है लेकिन उसके बावजूद भी यहां कि रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट ज्यादातर खराब नजर आती हैं वही इस बारे में बात की जाए तो यह कुछ महीने से बंद पड़ी हुई है शाम होते ही सराय से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक अंधेरा छा जाता है इसकी वजह से कई लोग हादसों के शिकार हो गए हैं ।

हाईवे पर छाया अंधेरा और कोहरा बन रहा है लोगों की जान का दुश्मन

इसके बावजूद एनएचआई तो नहीं करा सकी है एनएचएआई ने दिल्ली मथुरा हाइवे का ठेका रिलायंस को दे रखा था उसने यह काम क्यूब हाइवे कंपनी को दे दिया ऐसे मे अभी इस कंपनी से एनएचएआई का कार्य पूरा नहीं हो सका है यह कार्य जनवरी के शुरुआती हफ्ते तक हो जाएगा इस वजह से लाइट तब तक नहीं सही हो सकेगी।

फरीदाबाद को बेशक औद्योगिक नगरी कहा जाता हो और इसकी गिनती स्मार्ट सिटी में की जाती हो लेकिन सरकार की अनदेखी और लापरवाही के कारण कई जगहों पर हादसों का कारण दिशा सूचक बोर्ड का ना होना भी होता है हाईवे पर ऐसे पॉइंट्स है जहां की दिशा सूचक बोर्ड टूटे हुए हैं

हाईवे पर छाया अंधेरा और कोहरा बन रहा है लोगों की जान का दुश्मन

जिनकी वजह से वाहन चालकों को कोहरे के दौरान यह पता नहीं चल पाता कि उन्हें अपने गंतव्य जाने के लिए कहां से मुड़ना है ऐसे में वाहन चालक कई बार या तो वाहन अचानक मोड़ देते हैं या फिर गलत दिशा में चले जाते हैं बहुत बार देखा गया है कि इस कारण आने वाले वाहन या तो किसी गाड़ी से टकरा जाते हैं या फिर उनकी दिशा बदल जाती है