शिक्षा विहीन बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं UNITY OF NGO’SUNITY OF NGO’S

0
189

फरीदाबाद की पंजीकृत सामाजिक संस्थाओ के एक समूह UNITY OF NGO’S के द्वारा जनता कालोनी में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी महेश वैद्य जी ने की,बैठक में मानव उत्थान मंच, भारतीय स्वाभिमान सेवा परिषद,फरैनडस फार एनिमलस,

आल इंडिया लाॅ ट्रस्ट, आल इंडिया श्री बाल्मीकि एसोसिएशन, कैलाश धाम सेवा TRUST, व्यापार प्रकोष्ठ MUM,अशोक कल्याण सेवा ट्रस्ट, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट, नारी शक्ति उत्थान, दिव्य ज्योति जन सेवा ट्रस्ट, सामाजिक विकास मंच,इन्टरनेशनल हयूमैन राईट सोसायटी, हरसिमरत फ़ाउन्डेशन, बाबा दीप सिंह सेवा संगठन, नारी उत्थान आदि सामाजिक संस्थाओ ने हिस्सा लिया

शिक्षा विहीन बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं UNITY OF NGO'SUNITY OF NGO'S

इस संगठन का मुख्य कार्य है, शिक्षा विहीन बच्चों को तलाश करना और उन्हे विद्यालय पहुंचाने के लिए प्रेरित करना, अभिभावकों को जागरूक करके उनकी मदद करना, बच्चो को गर्म जर्सी, जूते, पुस्तकें, सटेशनरी मुहैया कराना, किसी भी कारण से अधूरी पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चो को प्रोत्साहित करना ही हम सभी समाज सेवकों का दायित्व है ।

शिक्षा विहीन बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं UNITY OF NGO'SUNITY OF NGO'S


बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य सुनीता गोयल जी को वरिष्ठ सलाहकार का पद दिया गया, अशोक रावल जी सलाहकार, संजय पाल जी महासचिव, हरदेव प्रसाद तायल जी सगंठन सचिन, रोहताश ठाकुर जी एवं सतीश जी को मीडिया प्रभारी, अमरजीत रंधावा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष शर्मा जी ओडीटर,जय शर्मा जी अध्यक्ष ,पूनम भाटिया जी कोषाध्यक्ष, शैली बब्बर जी उपाध्यक्ष, दीपा जी, रेणू जी आदि को सममानित सदस्यो के दायित्व दिये गये ।।