फरीदाबाद: जिले में चल रहे किसान आंदोलन के तहत कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए पुलिस विभाग के एडीजीपी श्री आलोक कुमार रॉय फरीदाबाद पहुंचे।
श्री आलोक कुमार रॉय ने फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह तथा सभी जॉनो के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक कर जिले की शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है
उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का उपद्रव घटित नहीं हुआ है।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों को फरीदाबाद के दिल्ली व पलवल की सीमाओं से लगते सभी बॉर्डर जिसमें सीकरी, पहलादपुर, छाँयसा व बदरपुर शामिल है पर तैनात किया गया है।
3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को बॉर्डर से लगते एरिया व पुलिस नाकों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।
एडीजीपी श्री आलोक कुमार रॉय ने फरीदाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को संभालने संबंधित सभी प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद पुलिस प्रशासन आगे भी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रयासरत रहेगा।
पुलिस प्रवक्ता।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…