नवजात बेटी को गोद में नही ले पाई माँ, वीडियो कॉल पर देखा अंतिम बार

0
262

कहा जाता है की माँ बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है उतना ही माँ बच्चे का रिश्ता जिसमे ना कोई स्वार्थ होता है ना कोई लालच। माँ बनना एक तरीके से औरत का दूसरा जन्म है वही इस बेहतरीन रिश्ते को सुंदर बनाता है दोनों का प्यार ,

बच्चो को गोद मे लेकर मां कितनी खुश होती है इसका अंदाज़ा तब लगता है जब उस नन्ही सी जान को अपने हाथो में लेना जिसने अभी अभी दुनिया में अपने छोटे छोटे कदमो से दस्तक दी है । लेकिन कभी कभी ऐसा नहीं होता है भगवान् के आगे किसी की नहीं चलती है ।

कोरोना महामारी ने जहा एक ओर पूरी दुनिया में तहलका मचाया वही दूसरी और लोगो से सब छीन लिया। इस बीमारी के काऱण पुरे विश्व में अजीबो गरीब मामले सामने आये है जिसको सोचने से भी दिल कांप जाता है। इतना समय हो गया लेकिन अभी तक कोरोना से छुटकारा नहीं मिल पाया है ।

नवजात बेटी को गोद में नही ले पाई माँ, वीडियो कॉल पर देखा अंतिम बार

इस कारण कई लोगो ने अपनो को खो दिया लेकिन न्यूयॉर्क से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आपको दुख जरूर होगा हो सकता है आपकी आंखें नम भी हों जाये एक बच्ची को जन्म देते ही उसकी माँ उसे छोड़कर चली जाए और उसको पूरी लाइफ बिना माँ के काटनी पड़ेगी सोचकर भी दिल कांप जाता है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की रहने वाली वनेसा कॉर्डिनेस गोंजालेज ने 9 नवंबर को एक हैल्दी बेबी को जन्म दिया है लेकिन उसके बाद वो इस दुनियां से अलविदा कह दी ।

बच्ची को नही उठा पाई गोदी में

वेनसा अपनी नवजात बच्ची को गोदी में नही उठा पाई उसकी वजह यह थी की बच्ची को जन्म देने के 5 दिन बाद ही वनेसा कोविद पॉजिटिव हो गई थी जिसके कारण वो केवल अपनी बेटी को वीडियो कॉल के माद्यम से ही देख पाई थी

सबको थी उम्मीद वो जीत जाएगी जंग

Nbclosangeles.com की रिपोर्ट के मुताबिक वनेसा कोविड पॉजिटव हो गई थी उसके कारण बेटी को वनेसा से दूर रखा गया था ताकि बेटी तक संक्रमण ना पहुँच जाए । सभी को लगता था कि वनेसा ठीक हो जाएगी और अपनी बेटी के साथ घर जाएगी लेकिन किस्मत के आगे वनेसा हार गई