HomeFaridabadनही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे...

नही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे टोल

Published on

जहां जनवरी से साल की शुरुआत होने को है। वही एक नया बदलाव भी अब वाहनों और वाहन चालकों का इंतजार कर रहा है। दरअसल, कैशलेस भुगतान के लिए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने सभी टोल से आवागमन को कैशलेस करने की तैयारी में जुट गया है।

इसमें परिवर्तन के बाद अब टोल टैक्स पर किसी भी वाहन चालक से नगद रकम नहीं ली जाएगी, बल्कि इसका फास्ट टैग के जरिए ही डिजिटल भुगतान किया जाएगा। अन्यथा, किसी वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो उसे टैक्स का भुगतान डिजिटल रूप में करना होगा, वह भी दोगुना। यानी जल्द सभी वाहन चालकों को अब फास्टैग लगवाना ही होगा, वरना टोल पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

नही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे टोल

सोमवार को प्राधिकरण की ओर से दोपहर 12 बजे से लेकर बजे तक एक ट्रायल भी किया गया जिसमें कैश वाली लाइन से गुजर रहे वाहन चालकों को कैशलेस भुगतान करने के लिए जागरूक किया गया था। इतना ही नहीं उन महान चालकों को 1 जनवरी से लागू हो रहे नए नियमों के बारे में भी की जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी।

वैसे तो इससे पहले भी प्राधिकरण की ओर से कई बार फास्टैग लगवाने की डेड लाइन तय की जा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद काफी वाहन चालकों द्वारा इस नियम को नजंदाज किया गया था।

नही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे टोल

सराय टोल से रोजाना 45 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। यहां कुल 20 लेन हैं। इनमें से 10 दिल्ली जाने और बाकी दिल्ली से फरीदाबाद की ओर आने वाली हैं। फास्टैग वाली मशीनें तो सभी लाइनों पर लगा दी गई हैं पर 2 लेन कैश वालों के लिए आरक्षित हैं। परंतु यह नया नियम जल्दी आगामी महीनेसे
पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

इसका सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ फायदा यह होगा कि ऐसे में जो वाहन चालक कैश से भुगतान करते थे। अब उनके कारण उत्पन्न होने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा। सराय टोल पर एक तरफ फास्टैग वाली लाइनों से वाहन फर्राटा भर रहे हैं तो दूसरी ओर कैश वाली लेन से गुजरने में थोड़ा रुककर चलना पड़ रहा है।

एन एच ए आई परियोजना प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि टोल पर ही विभिन्न बैंकों की ओर से फास्टैग देने के लिए स्टाल लगा दिए गए हैं, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसके अलावा अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंकों से यह सुविधा ली जा सकती है।

नही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे टोल

सभी वाहनों पर फास्टैग लगवाने के आदेश तो जनवरी में आ गए थे। वाहन चालकों को कई बार मोहलत भी दी गई। इसके बावजूद सभी वाहनों पर फास्टैग नहीं लगवाया गया है। अब एक जनवरी से सख्ती बरतना शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी वाहन चालक जल्द फास्टैग लें। इससे उन्हें टोल पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

जनवरी से टोल टैक्स पर नया बदलाव, कैशलेस देना होगा भुगतान नहीं तो जान लीजिए क्या होंगे परिणाम

जहां जनवरी से साल की शुरुआत होने को है। वही एक नया बदलाव भी अब वाहनों और वाहन चालकों का इंतजार कर रहा है। दरअसल, कैशलेस भुगतान के लिए अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपने सभी टोल से आवागमन को कैशलेस करने की तैयारी में जुट गया है। इसमें परिवर्तन के बाद अब टोल टैक्स पर किसी भी वाहन चालक से नगद रकम नहीं ली जाएगी, बल्कि इसका फास्ट टैग के जरिए ही डिजिटल भुगतान किया जाएगा। अन्यथा, किसी वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो उसे टैक्स का भुगतान डिजिटल रूप में करना होगा, वह भी दोगुना। यानी जल्द सभी वाहन चालकों को अब फास्टैग लगवाना ही होगा, वरना टोल पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सोमवार को प्राधिकरण की ओर से दोपहर 12 बजे से लेकर बजे तक एक ट्रायल भी किया गया जिसमें कैश वाली लाइन से गुजर रहे वाहन चालकों को कैशलेस भुगतान करने के लिए जागरूक किया गया था। इतना ही नहीं उन महान चालकों को 1 जनवरी से लागू हो रहे नए नियमों के बारे में भी की जानकारी उपलब्ध करवाई गई थी।

वैसे तो इससे पहले भी प्राधिकरण की ओर से कई बार फास्टैग लगवाने की डेड लाइन तय की जा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद काफी वाहन चालकों द्वारा इस नियम को नजंदाज किया गया था।

सराय टोल से रोजाना 45 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। यहां कुल 20 लेन हैं। इनमें से 10 दिल्ली जाने और बाकी दिल्ली से फरीदाबाद की ओर आने वाली हैं। फास्टैग वाली मशीनें तो सभी लाइनों पर लगा दी गई हैं पर 2 लेन कैश वालों के लिए आरक्षित हैं। परंतु यह नया नियम जल्दी आगामी महीनेसे
पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

नही लगाया फास्टैग तो करना होगा दुगना डिजिटल भुगतान , कैशलेस होंगे टोल

इसका सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ फायदा यह होगा कि ऐसे में जो वाहन चालक कैश से भुगतान करते थे। अब उनके कारण उत्पन्न होने वाले जाम से छुटकारा मिल सकेगा। सराय टोल पर एक तरफ फास्टैग वाली लाइनों से वाहन फर्राटा भर रहे हैं तो दूसरी ओर कैश वाली लेन से गुजरने में थोड़ा रुककर चलना पड़ रहा है।

एन एच ए आई परियोजना प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि टोल पर ही विभिन्न बैंकों की ओर से फास्टैग देने के लिए स्टाल लगा दिए गए हैं, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसके अलावा अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंकों से यह सुविधा ली जा सकती है। सभी वाहनों पर फास्टैग लगवाने के आदेश तो जनवरी में आ गए थे। वाहन चालकों को कई बार मोहलत भी दी गई। इसके बावजूद सभी वाहनों पर फास्टैग नहीं लगवाया गया है। अब एक जनवरी से सख्ती बरतना शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी वाहन चालक जल्द फास्टैग लें। इससे उन्हें टोल पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Latest articles

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

स्वच्छ पानी स्वस्थ रहने और जीने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन...

Faridabad नगर निगम के EXEN नितिन कादयान जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, यह है इसके पीछे की वजह

आने वाली 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वाटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कम्युनिटी डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट...

सरकार की इस योजना से मिला Faridabad के हजारों रेहड़ी वालों को लोन, अब भी लाभ पाने के लिए दिसंबर तक कर सकतें है...

शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कुछ समय पहले...

More like this

स्वास्थ विभाग के अनुसार Faridabad नगर निगम शहर की जनता को कर रही है ज़हर सप्लाई, यहां पढ़ें पूरी

स्वच्छ पानी स्वस्थ रहने और जीने के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन...

Faridabad नगर निगम के EXEN नितिन कादयान जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, यह है इसके पीछे की वजह

आने वाली 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ऑस्ट्रेलिया-इंडिया वाटर सिक्योरिटी इनिशिएटिव कम्युनिटी डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट...