संक्रमण के बढ़ते कदमों के कारण जहां एक तरफ आर्थिक समस्या व आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ इस महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा और शिक्षण संस्थानों को किया है। छात्रों के भविष्य के बारे में सोचते हुए अभी भी हरियाणा सरकार छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए कतई तैयार नहीं है।
इसलिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि फिलहाल पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद है, और ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखी जाएगी।
वहीं इस समय सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि जनवरी से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों का मासिक मूल्यांकन टेस्ट अवसर (AVSAR) ऐप के माध्यम से लिया जाएगा। इसके अलावा जिन छात्रों और छात्राओं के लिए स्कूल आने में अनुमति दी गई हैं। उन सभी छात्रों को बदलते मौसम के कारण अब स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर से सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा निदेशालय को पहले ही इस बात से अवगत करा दिया था कि सोशल डिस्टेंस व अन्य सभी नियमों का अच्छे से पालन करना जरूरी होगा । वही किसी भी छात्र या अध्यापक में कोरोना के जरा भी लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराना भी अनिवार्य कर दिया था।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद हरियाणा में 21 सितंबर से स्कूल खोले गए थे। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन नवंबर महीने कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई देखी गई थी।
वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे। इसके बाद सरकार ने 20 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे। अब जहां सरकार ने विद्यार्थियों के बारे में सोचते हुए एक बार फिर पढ़ाई जारी रखने के लिए तो कहा है लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…