फरीदाबाद: अगर किसी व्यक्ति के घर व ऑफिस के पास कुत्तों का आतंक बना हुआ है तो हो जाए सावधान। क्योंकि अगर किसी को कुत्ते ने काट लिया तो उनको 100 रुपए की बजाए 350 रुपए का लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन। जिले के एक मात्र सरकारी अस्पताल में एंटी रैबीज के इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं।
बीके अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने की वजह से लोगों को बाहर से इंजेक्शन खरीद कर लाने पड़ रहे है। अधिकारियो का कहना है कि वियर हाउस में भी एंटी रैबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है।
बीके अस्पताल में करीब 12 दिनों से एंटी रैबीज के इंजेक्शन नहीं है। जिसके वज़ह से लोगो को बाहर से इंजेक्शन खरीद कर लाने पड़ रहे है। एन आई टी 2 की रहने वाली मिनाक्षी ने बताया की उनके बेटा मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था।
तभी वह घूम रहा कुत्ता ने उसको काट लिया। जिसकी वज़ह से वह बुधवार को बी के अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिया आई। लेकिन बी के अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने की वज़ह से वह प्राइवेट मेडिकल स्टोर से 350 रुपये का खरीद कर लाई है।
वही सैनिक कॉलोनी के रहने वाले राकेश ने बताया कि वहां बच्चे को कुत्ते से बचा रहे थे तभी दूसरे कुत्ते ने उनको काट लिया। बुधवार को वह बी के अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिया आए।
लेकिन एंटी रैबीज के इंजेक्शन खत्म हो गए है जिसके बाद वह बहार से इंजेक्शन लेकर आए। जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को 2000 इंजेक्शन आए थे। जोकि 12 दिसंबर को ख़तम हो गए। 12 दिसंबर से लेकर अभी तक इंजेक्शन ने आए है ।
एंटी रैबीज का इंजेक्शन एक मरीज को पांच टीके लगाए जाते हैं। अब अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने की वजह से लोगों को बाहर से इंजेक्शन लगवाने को मजबूर है। मेडिकल स्टोर से एंटी रैबीज का एक इंजेक्शन 350 रुपये मिलता है और एक मरीज को पांच टीके लगाए जाते हैं।
मरीज को पूरा टीकाकरण कराने में 1750 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि बीके अस्पातल में लोगों को पूरा टीकाकरण कराने में मात्र 500 रुपये की खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारकों व आर्थिक रूप से पिछड़े मरीजों को निशुल्क लगाए जाते हैं। कार्यकारी पीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता का कहना है कि डिमांड भेजी हुई है जल्दी ही आने की उम्मीद है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…