हेलीकॉप्टर से उतरने से पहले किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किया रफूचक्कर

0
266

जींद: जहां केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा सरकार कृषि अध्यादेश के लिए किसानों को रिझाने में लगे हुए है। वही दूसरी तरफ किसानों का आंदोलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। उसी कड़ी में जब यह बात पता चली कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा के जींद जिले के उचाना गांव में दौरा करने आ रहे है।

इससे पहले ही चौटाला के आने के लिए बनाए गए हेलिपैड को कस्सियो से खोद डाला। इस दौरान किसानों ने दुष्यंत चौटाला गो बैक के जमकर नारे भी लगाए। गौरतलब, दुष्यंत चौटाला के हेलिकॉप्टर को आज इस हेलीपेड पर उतरना था।

हेलीकॉप्टर से उतरने से पहले किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किया रफूचक्कर
हेलीपैड पर गड्डा खोदते लोग

किसानों के आक्रोश को देखते हुए उप मुख्यमंत्री को दौरा रद्द करना पड़ा। वही किसानों का कहना है कि जब तक किसानों को उपमुख्यमंत्री का समर्थन नहीं मिल जाता वह किसी भी सूरत में इस क्षेत्र में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा , इतना ही नहीं इस तरह ही
मंगलवार को किसानों ने अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर का विरोध किया था।

सीएम मनोहर लाल खट्टर के अंबाला आने की खबर लगने के साथ ही किसानों ने प्रदर्शन की तैयारी कर ली थी और इसी के चलते मंगलवार सुबह से ही शहर में स्थित नई अनाज मंडी में किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। सीएम के अंबाला पहुंचने के खबर के साथ ही किसानों ने कार्यक्रम स्‍थल की ओर कूच कर दिया और रास्ते में ही सीएम के ‌काफिले को घेर लिया।

हेलीकॉप्टर से उतरने से पहले किसानों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किया रफूचक्कर
हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला

इस बीच हरियाणा पुलिस ने बुधवार को 13 किसानों के खिलाफ हत्या और दंगे के प्रयास का मामला दर्ज किया है।मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमले का है. इन किसानों ने मंगलवार को अंबाला में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए थे और लाठियां भी चलाई थीं। खट्टर आगामी निकाय चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए शहर में आए थे।