फ्लेमिंग इलेवन ने जीता टाॅस, ईदरीश सैफी बने बेस्ट बल्लेबाज वहीं सक्षम श्रीवास्तव बने बेस्ट गेंदबाज

0
195

फरीदाबाद : ईदरिश सैफी ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की। जिसके चलते उनको बेस्ट बल्लेबाज के साथ साथ प्लेयर आफ द मैच दिया गया। सैफी ने 62 रन देकर 8 चैके और 4 छक्के मारे। शनिवार को सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर तीसरा स्लेजहैमर प्रीमियर लीग खेला गया।

यह सेमी फाईनल मैच बैन एडं गॉस प्राईवेट लिमिटेड और फ्लेमिंग इलेवन के बीच हुआ। मैच में टॉस फ्लेमिंग इलेवन ने जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।

फ्लेमिंग इलेवन ने जीता टाॅस, ईदरीश सैफी बने बेस्ट बल्लेबाज वहीं सक्षम श्रीवास्तव बने बेस्ट गेंदबाज

बल्लेबाजी करते हुए बैन एंड गॉस प्राईवेट लिमिटेड टीम की तरफ से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें ईदरिश सैफी ने 33 रन पर 8 चैके और 4 छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए।

वहीं फ्लेमिंग इलेवन के गेंदबाज सक्षम श्रीवास्तव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्लेमिंग इलेवन 17.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान से 131 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। फ्लेमिंग इलेवन की ओर से बल्लेबाजी कर रहे सक्षम श्रीवास्तव ने 37 गेंदों पर 58 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 चैके और 3 छक्के भी मारे ।

फ्लेमिंग इलेवन ने जीता टाॅस, ईदरीश सैफी बने बेस्ट बल्लेबाज वहीं सक्षम श्रीवास्तव बने बेस्ट गेंदबाज

वहीं बैन एंड गॉस प्राईवेट लिमिटेड टीम के गेंदबाज आयुष शुक्ला ने 4 विकेट और रसीद खान ने 3 विकेट लिए। अंत में यह मैच बैन एंड गॉस प्राईवेट लिमिटेड की टीम ने 41 रन से मैच जीत लिया।

प्लेयर आफ द मैच और बेस्ट बेट्स मैन के खिताब से ईदरीश सैफी को नवाजा गया। वहीं बेस्ट गेंदबाज का खिताब सक्षम श्रीवास्तव को दिया गया।