एक बार फिर हरियाणा में डॉली की डोली वाली दुल्हन ने किया कारनामा , पुलिस रही नाकाम

0
300

आपने डॉली की डोली मूवी तो देखी होगी जिसमे कैसे एक लड़की शादी करके लोगो को ठग लेती थी , और शादी की रात को जेबरात लेकर फ़ुर्र हो जाती है वही ऐसा ही एक मामला हरियाणा पुलिस सुलझाने में जुटी है जिसमें शादी के तीसरे दिन नई नवेली दुल्हन ससुराल से पैसे और जेवरात समेट कर चलती बनी।

इसी कड़ी में दुल्हन की तलाश करने के लिए हरियाणा पुलिस काशीपुर गांव पहुंच गए पर पते की जानकारी पूरी ना होने पर महिला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है ।

एक बार फिर हरियाणा में डॉली की डोली वाली दुल्हन ने किया कारनामा , पुलिस रही नाकाम

शनिवार की सुबह हरियाणा के पानीपत थाना इसराना में एसआई सचिन कुमार ने पुलिस टीम के साथ बिचौलियों को लेकर काशीपुर पहुंचे जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसा ही सचिन ने जानकारी दी कि 1 दिसंबर को पानीपत हरियाणा निवासी युवक ने एक युवती से काशीपुर में कोर्ट मैरिज की थी ।

उसके बाद दुल्हन पति के साथ ससुराल चली गई लेकिन दुल्हन के इरादे की भाप ना जान सके और ससुराल वालों ने उसे अपना लिया साथ ही बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को दुल्हन अपनी ससुराल से 80 हजार की नकदी और जेवरात समेट कर गायब हो गई इसके बाद दुल्हन की छानबीन की गई ।

एक बार फिर हरियाणा में डॉली की डोली वाली दुल्हन ने किया कारनामा , पुलिस रही नाकाम

लेकिन दुल्हन का कोई पता नहीं चल पाया इस पर ससुरालीजनों ने वही के थाने में केस दर्ज करा दिया पुलिस टीम ने कोर्ट मैरिज के कागजात लेकर एसडीएम कोर्ट परिसर में पहुँच गए वही जानकारी में बताया जा रहा है , कि कागजातों में महिला ने अपना पता अल्मोड़ा निकट काशीपुर बताया है इसके चलते उसका पता सही नहीं निकल पाया ।

एक बार फिर हरियाणा में डॉली की डोली वाली दुल्हन ने किया कारनामा , पुलिस रही नाकाम

वही टीम को महिला के एक मोबाइल नंबर की लोकेशन टांडा उज्जैन क्षेत्र से मिली है लेकिन वह नंबर भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया है जब तक इस समाचार को लिखा गया है तब तक हरियाणा पुलिस महिला की तलाश में जुटी है टांडा उज्जैन चौकी के मोबाइल की लोकेशन मिली थी वह नहीं कर पाया है