सड़क पर आ गए थे ये सितारे, दो वक्त की रोटी के लिए हो गए थे मोहताज, बिग बॉस ने बचाली डूबती नैया

बिग बॉस’ एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसने कई सिलेब्रिटीज की किस्मत चमकाई। इस शो के जरिए जहां कई सेलेब्स को करियर में नई उड़ान मिली, तो कुछ ऐसे भी रहे जो गायब हो गए। लेकिन जो भी हो ‘बिग बॉस’ ने कई सिलेब्रिटीज को आर्थिक रूप से सपॉर्ट भी किया है।

​कंगाल हो गई थीं राखी सावंत, इसलिए कर रहीं हैं बिग बॉस

राखी सावंत ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थी और ‘बिग बॉस 14’ में वह एक बार फिर एक कंटेस्टेंट के रूप में गेम खेल रही हैं। वजह है आर्थिक परेशानी।

सड़क पर आ गए थे ये सितारे, दो वक्त की रोटी के लिए हो गए थे मोहताज, बिग बॉस ने बचाली डूबती नैया

बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में राखी सावंत ने कहा था कि वह ‘बिग बॉस 14’ इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह कंगाल हो गई थी और पैसों की सख्त ज़रूरत है।

दोस्त से पैसे उधार लेकर बिग बॉस में आए एजाज़

बिग बॉस 14′ के एक एपिसोड में एजाज़ खान ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर खुलासा किया था और कहा था कि उनके पास सिर्फ 4 हजार रुपये ही थे और दोस्त से पैसे उधार लिए थे। उन्होंने शार्दुल पंडित से कहा था, ‘मेरे पास अकाउंट में सिर्फ 4 हजार रुपये ही थे और मैंने 1.5 लाख रुपये दोस्त से लिए अडवांस देने के लिए।

एजाज़ ने तब अपनी आर्थिक स्थिति के अलावा मानसिक तनाव, यौन शोषण और डिप्रेशन को लेकर भी खुलासा किया था।

आर्थिक तंगी के कारण घर लौट गए थे शार्दुल, बिग बॉस ने दिया मौका

एजाज़ खान की तरह ही ऐक्टर और आरजे शार्दुल पंडित भी आर्थिक तंगी से गुजरे। बिग बॉस के घर में आने से पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया था कि उनके पास कोई काम नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ‘बंदिनी’, ‘गोदभराई’, ‘कितनी मोहब्बत है सीजन 2’, ‘कुलदीपक’ और ‘सिद्धि विनायक’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके शार्दुल पंडित इतना परेशान हो गए थे कि वह ऐक्टिंग छोड़ वापस अपने घर इंदौर लौट गए थे।

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि डिप्रेशन, आर्थिक तंगी और ऐक्टिंग के ज्यादा मौके न मिलने के कारण उनके पास वापस घर लौटने के सिवाय कुछ और ऑप्शन ही नहीं था। और जो प्रॉजेक्ट्स मिले, वो लॉकडाउन के कारण हाथ से निकल गए। तब शार्दुल को ‘बिग बॉस 14’ का ऑफर मिला और वह चले आए। पर सैयद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। शार्दुल चंद हफ्तों बाद ही बेघर हो गए और अभी भी काम की तलाश में हैं।

पैसों की तंगी से जूझ रहे विकास गुप्ता

विकास गुप्ता बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस 11’ में आए थे और अब एक बार फिर वह 14वें सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में खेल रहे हैं। विकास अब तक कुल 4 बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन ‘बिग बॉस 14’ में आना उनकी जरूरत थी और वह जरूरत थी पैसों की।

विकास ने खुद एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्हें इस वक्त पैसों की बहुत जरूरत है और कर्ज भी है, जिसके कारण उन्हें हर हाल में ‘बिग बॉस 14’ जीतना है। होस्ट सलमान खान ने भी विकास गुप्ता की आर्थिक परेशानी की बात एक ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में की थी।

बेटे को पढ़ाने के लिए चाहिए थे पैसे, इसलिए किया ‘बिग बॉस’

‘बिग बॉस 10’ में नजर आए राहुल देव भी इस शो का हिस्सा केवल आर्थिक परेशानी से बचने के लिए बने थे। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में तब राहुल देव ने कहा था, ‘मैं बिग बॉस सिर्फ आर्थिक वजहों से कर रहा हूँ।

मैंने यह शो अपने बेटे सिद्धार्थ की वजह से किया, जो विदेश में पढ़ रहा है। मुझे उसकी पढ़ाई के लिए पैसा चाहिए। इस बार अच्छी डील मिली तो मैंने शो का ऑफर स्वीकार कर लिया।’

Written by: Kajal Singh

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago