माहमारी के दौर में पूरे विश्व को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हर किसी को दरकार थी बीमारी के रामबाण की। अब जब बीमारी से जुड़ी वैक्सीन सामने आई है तो इसे लेकर क्षेत्र की जनता के बीच संशय बरकरार है।
बात की जाए फरीदाबाद की आवाम की तो जनता इस समय असमंजस में है कि आखिर जिस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके कोई साईड इफ़ेक्ट तो नहीं होंगे?
ऐसे में समाज सेवा के लिए सक्रीय रहने वाले एफआईए अध्यक्ष बी.आर भाटिया ने वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित रहने और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया है।
वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी सामने रखी है। उन्होंने कहा कि माहमारी से बचाव के लिए वैक्सीन से डरने या बचने की जरूरत नहीं है। टीके से ही बचाव हो पाएगा।
हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया, पूर्व प्रधान संजीव खेमका, हरियाणा मानवाधिकारी आयोग के सदस्य दीप भाटिया सहित फरीदाबाद मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जगत मदान ने आज वैक्सीन की पहली डोज ली।
साथ ही साथ हर किसी ने क्षेत्र के तमाम उद्यमियों, व्यपारियो, शहर के नागरिकों सहित उद्योगों में काम कर रहे कर्मचारियों से अपील की कि वह भी जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवा लें। बता दें कि कुछ समय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी वैक्सीन की डोज ली थी। वैक्सीन लेने के बाद वो बीमारी की चपेट में आकर संक्रमित हो गए।
ऐसे में जनता का वैक्सीन को लेकर संशय बढ़ता गया जिसके चलते आम आवाम वैक्सीन लगवाने को लेकर भयभीत है। ऐसे में एफआईए अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के महत्व को समझे। वैक्सीन से ही सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।
साथ ही साथ उन्होंने सभी चिकित्सकों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के सम्मान की बात की है। उनका कहना है कि हर किसी को इस दौर में इन सभी का सम्मान करने की जरूरत है जो बिना रुके समाज सेवा में कार्यरत है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…